दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Euro 2020: रोनाल्डो के ऐतिहासिक मैच में पुर्तगाल की जीत, फ्रांस ने जर्मनी को 1-0 से हराया

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मंगलवार को हंगरी के खिलाफ खेले गए यूरो 2020 के पुर्तगाल के पहले मुकाबले में मैदान पर कदम रखते हुए ही एक नया इतिहास रच दिया.

Euro 2020: France vs Germany, portugal vs hungary
Euro 2020: France vs Germany, portugal vs hungary

By

Published : Jun 16, 2021, 3:13 PM IST

म्यूनिख: मौजूदा विश्व चैंपियन फ्रांस ने मंगलवार को यहां खेले गए यूरो 2020 के ग्रुप-एफ मुकाबले में 2014 के विश्व चैंपियन जर्मनी को 1-0 से हरा दिया. मेजबान जर्मनी ने अपने घरेलू स्टेडियम एलियांज एरेना में खेले गए मुकाबले में शानदार शुरूआत की. लेकिन वह गोल दागने में विफल रही. हालांकि मैच के 20 वें मिनट में ही किस्मत ने फ्रांस का साथ दे दिया और मेजबान जर्मनी के मेटस हुमेल्स बॉल को अपने ही नेट में मार बैठे.

हुमेल्स के इस आत्मघाती गोल ने फ्रांस को 1-0 से आगे कर दिया. मेहमान टीम ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए जीत अपने नाम कर ली.

इस जीत के बाद ग्रुप-एफ में पुर्तगाल टॉप पर है. उसके बाद फ्रांस है.

वहीं दूसरी ओर स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मंगलवार को हंगरी के खिलाफ खेले गए यूरो 2020 के पुर्तगाल के पहले मुकाबले में मैदान पर कदम रखते हुए ही एक नया इतिहास रच दिया. 36 साल के रोनाल्डो यूरोपियन चैंपियनशिप के पांच संस्करणों में खेलने वाले पहले फुटबालर बन गए हैं. अपने इस ऐतिहासिक मैच में रोनाल्डो द्वारा किए गए शानदार दो गोलों की मदद से पुर्तगाल ने हंगरी को 3-0 से हरा दिया. विजेता टीम के लिए राफेल गुरिनो ने 84वें और रोनाल्डो ने 87वें तथा इंजुरी टाइम में दो गोल दागे.

इस गोल के साथ ही रोनाल्डो इस टूनार्मेंट के इतिहास में आल टाइम टॉप स्कोरर बन गए हैं. उन्होंने प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल करने के फ्रांस के माइकल प्लाटिनी के 11 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details