लंदन : चेल्सी फुटबॉल क्लब को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में चार दिन में दूसरी शिकस्त झेलनी पड़ी जिसे वोल्वरहैम्पटन ने 1-2 से पराजित किया.
वहीं मैनचेस्टर सिटी ने भी इन्हीं चार दिनों में दो ड्रा खेले. इसलिए मंगलवार की शाम लीग के खिताब के दो दावेदारों के लिए भूल जाने वाली रही.
वोल्वरहैम्पटन ने जहां स्टापेज टाइम में विजयी गोल किया वहीं सिटी को वेस्ट ब्रोमविच एलबियोन से अंक बांटने पड़े जो इस सत्र में रेलीगेशन होने वाले क्लबों के दावेदारों में से एक है.
मैनचेस्टर सिटी और वेस्ट ब्रोमविच एलबियाने के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा.
शनिवार को एवर्टन से 0-1 से हारने वाले चेल्सी क्लब ने पहले स्थान पर पहुंचने का जबकि मैनचेस्टर सिटी शीर्ष दो क्लब टोटेनहम और लीवरपूल के करीब पहुंचने का मौका गंवा दिया.
चेल्सी के लिए ओलिवर गिरोड ने 49वें मिनट में गोल कर बढ़त दिलायी. लेकिन वोल्वरहैम्पटन ने डेनियल पोडेंस के 66वें मिनट में किए गए गोल से बराबरी हासिल की फिर पुर्तगाल के पेड्रो नेटो ने स्टापेज टाइम के पांचवें मिनट में विजयी गोल किया.