दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर सिटी ने लीड्स को 7-0 से करारी शिकस्त दी - kevin debruyn

केविन डि ब्रूएनी ने दो गोल किये जबकि फिल फोडेन, जैक ग्रीलिश, रियाद महारेज, जॉन स्टोन्स और नाथन एके ने एक – एक गोल किया जिससे मौजूदा चैंपियन टीम ने अपने खिताब के बचाव की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये.

EPL: Manchester City thrash Leeds 7-0
EPL: Manchester City thrash Leeds 7-0

By

Published : Dec 15, 2021, 12:09 PM IST

लंदन: मैनचेस्टर सिटी ने किसी शीर्ष स्ट्राइकर के बिना भी सात गोल दागे और लीड्स यूनाईटेड को 7-0 से हराकर अपनी लगातार सातवीं जीत से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में शीर्ष पर अपनी जगह मजबूत की.

केविन डि ब्रूएनी ने दो गोल किये जबकि फिल फोडेन, जैक ग्रीलिश, रियाद महारेज, जॉन स्टोन्स और नाथन एके ने एक – एक गोल किया जिससे मौजूदा चैंपियन टीम ने अपने खिताब के बचाव की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये.

इस जीत से सिटी 17 मैचों में 41 अंक हो गये हैं और वह दूसरे स्थान की टीम लिवरपूल (16 मैचों में 37) से चार अंक आगे हो गयी है. चेल्सी 36 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से EPL मैच स्थगित

दनादन गोल करने से सिटी ने गोल अंतर भी कम कर दिया है. लिवरपूल का गोल अंतर 33 और सिटी का 31 है.

इस बीच एक अन्य मैच में एस्टन विला ने नोर्विच सिटी को 2-0 से हराया. विजेता टीम की तरफ से जैकब रैम्से और ओली वाटकिन्स ने गोल किये.

इससे पहले इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण मैनचेस्टर युनाइटेड और ब्रेंटफोर्ड के बीच होने वाला मैच स्थगित कर दिया गया है.

पिछले तीन दिन में यह दूसरा मैच है जो स्थगित किया गया है.

रविवार तक 3805 खिलाड़ियों और क्लब स्टाफ की जांच के बाद 42 मामले सामने आये थे यानी पिछले सात दिन में 12 मामले और बढ गए हैं.

नॉर्विच पर 1-0 से जीत के बाद युनाइटेड के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ पॉजिटिव पाये गए थे. प्रीमियर लीग बोर्ड ने इस वजह से मंगलवार का मैच स्थगित करने की युनाइटेड की गुजारिश मान ली.

इससे पहले टोटेनहम और ब्राइटन के बीच रविवार का मैच भी स्थगित कर दिया गया था क्योंकि कम से कम आठ खिलाड़ी पॉजिटिव पाये गए थे. नॉर्विच और एस्टोन विला टीमों में भी संक्रमण के मामले पाये गए हैं.

ब्रिटेन में ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले बढने के कारण कोरोना महामारी से जुड़े कुछ प्रतिबंध फिर लगा दिये गए हैं जिनमें मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाये रखना शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details