दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EPL : मैनचेस्टर सिटी ने बर्नले को दी करारी शिकस्त - इंग्लिश प्रीमियर लीग news

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेले गए मुकाबले में मेजबान मैनचेस्टर सिटी ने बर्नले को 5-0 से करारी मात दी. मैनचेस्टर सिटी की बर्नले के खिलाफ यह लगातार चौथी जीत है.

EPL
EPL

By

Published : Nov 29, 2020, 6:01 PM IST

मैनचेस्टर : अल्जीरिया के कप्तान रियाद महरेज की शानदार हैट्रिक की मदद से मेजबान मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेले गए मुकाबले में बर्नले को 5-0 से करारी मात दी.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात यहां एतिहाद स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में फॉरवर्ड महरेज ने छठे, 22वें और 69वें मिनट में गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की. उनके अलावा मेंडी ने 41वें और टॉरेस ने 66वें मिनट में गोल किया.

ऐतिहाद स्टेडियम में मैनचेस्टर सिटी की बर्नले के खिलाफ यह लगातार चौथी जीत है. इस स्टेडियम में मेजबान मैनचेस्टर सिटी अब छह मैचों में बर्नले के खिलाफ 27 गोल कर चुकी है.

महरेज प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर सिटी के लिए अब तक 59 गोल और 41 असिस्ट कर चुके हैं.

इंग्लिश प्रीमियर लीग

एक अन्य मैच में डियास बेल्लोई ने एकमात्र विजयी गोल के सहारे लीडस युनाइटेड ने ईपीएल में खेले गए मुकाबले में एवर्टन को 1-0 से हरा दिया. रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमें पहले हाफ तक गोलरहित थी.

लेकिन दूसरे हाफ में लीडस युनाइटेड ने 79वें मिनट में बेल्लोई के गोल के सहारे मैच में 1-0 की बढ़त बना ली और उसने अपनी इस बढ़त को निर्धारित समय तक कायम रखा.

लीडस युनाइटेड की टीम इससे पहले, चार मैचों में एवर्टन से हार चुकी थी. इस जीत के बाद अब वह अंकतालिका में 11वें नंबर पर पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details