दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EPL : मैनचेस्टर सिटी ने शैफील्ड यूनाईड को हराकर स्थिति मजबूत की - EPL news

मैनचेस्टर सिटी को अंतिम स्थान पर चल रहे शैफील्ड के खिलाफ जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा लेकिन वह गैब्रियल जीसस के गोल से नौवें मिनट में मिली बढ़त को आखिर तक कायम रखकर तीन अंक हासिल करने में सफल रहा.

EPL
EPL

By

Published : Jan 31, 2021, 2:07 PM IST

लंदन : मैनचेस्टर सिटी ने शैफील्ड यूनाईड पर 1-0 की जीत से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली जबकि मैनचेस्टर यूनाईटेड की टीम आर्सनल से गोलरहित ड्रॉ खेलने के कारण खिताब की दौड़ में पिछड़ गयी है.

मैनचेस्टर सिटी को अंतिम स्थान पर चल रहे शैफील्ड के खिलाफ जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा लेकिन वह गैब्रियल जीसस के गोल से नौवें मिनट में मिली बढ़त को आखिर तक कायम रखकर तीन अंक हासिल करने में सफल रहा.

मैनचेस्टर सिटी बनाम शैफील्ड यूनाईड

इस जीत से मैनचेस्टर सिटी के 20 मैचों में 44 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज यूनाईटेड से तीन अंक आगे हो गया जिसके 21 मैचों में 41 अंक हैं.

यूनाईटेड के पास आर्सनल के खिलाफ गोल करने के कई अवसर थे लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया और आखिर में उसे अंक बांटने पड़े.

मैनचेस्टर यूनाईटेड बनाम आर्सनल

लीग के अन्य मैचों में एस्टन विल्ला ने साउथम्पटन को 1-0 से हराया. विजेता टीम की तरफ से रोस बार्कले ने 41वें मिनट में गोल किया. एक अन्य मैच में क्रिस्टल पैलेस ने एबरेची इजी के गोल से वॉल्व्स को 1-0 से पराजित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details