दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EPL: लीड्स ने मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराकर किया उलटफेर - Ferran Torres

लीड्स के लिए दोनों गोल डलास ने किए. उन्होंने 42वें मिनट में टीम को बढ़त दिला दी थी लेकिन फेरान टोर्रेस के 76 में किए गए गोल से मैनचेस्टर सिटी से स्कोर को 1-1 कर दिया.

Stuart Dallas
Stuart Dallas

By

Published : Apr 11, 2021, 9:20 AM IST

मैनचेस्टर: स्टुअर्ट डलास के मैच के आखिरी पलों में किए गए गोल के दम पर लीड्स ने शनिवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के तालिका में शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराकर उलटफेर किया.

लीड्स के लिए दोनों गोल डलास ने किए. उन्होंने 42वें मिनट में टीम को बढ़त दिला दी थी लेकिन फेरान टोर्रेस के 76 में किए गए गोल से मैनचेस्टर सिटी से स्कोर को 1-1 कर दिया.

मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था लेकिन डलास ने स्टॉपेज टाईम (90+1) में गोलकर लीड्स को 2-1 से आगे कर दिया जो निर्णायक साबित हुआ.

FIFA U-17 महिला विश्व कप टूर्नामेंट की निदेशक रोमा खन्ना ने इस्तीफा दिया

इस हार के बाद भी गत चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर यूनाइटेड से 14 अंक आगे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details