लंदन :चेल्सी ने एक गोल से पिछड़ने के बाद भी दो गोल दागते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग में आर्सेनल को 2-1 से हरा दिया. आर्सेनल ने रविवार को खेले गए मैच में पहले हाफ में ही गोल कर दिया था. चेल्सी के सिर पर हार मंडरा रही थी, लेकिन उसने आखरी 10 मिनट में दो गोल करते हुए जीत हासिल की.
EPL : चेल्सी ने आर्सेनल को दी मात, 2-1 से हराया - आर्सेनल
इंग्लिश प्रीमियर लीग में चेल्सी ने आर्सेनल को 2-1 से हराया. चेल्सी ने पहले हाफ में एक भी गोल नहीं किया था फिर भी उन्होंने इस मुकाबले में बाजी मार ली है.
chelsea
यह भी पढ़ें- निखत के पास मैरी कॉम जैसा बनने की क्षमता है : किरण रिजिजू
दूसरे हाफ में चेल्सी ने अपनी कोशिशें जारी रखीं. उसे 83वें मिनट में सफलता मिली. इस मिनट में जोरगिन्हो ने उसके लिए गोल किया. पहला गोल करने के बाद चेल्सी में आत्मविश्वास आ गया. 87वें मिनट में टैमी एब्राहम ने उसके लिए दूसरा गोल किया जो अंत में विजयी गोल साबित हुआ.