लंदन :इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने कहा है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत वह तय कार्यक्रम के अनुसार लीग के मैचों के आयोजन को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. ईपीएल का यह बयान बुधवार को फुल्हम और मेजबान टॉटेनहम हॉटस्पर के बीच होने वाले मुकाबले को वेस्ट लंदन क्लब में नए कोरोना वायरस मामले के कारण स्थगित होने के बाद आया है.
फुल्हम और मेजबान टॉटेनहम हॉटस्पर के बीच होने वाला यह मैच टॉटेनहम हॉटस्पर स्टेडियम में शाम छह बजे खेला जाना था. लेकिन फुल्हम ने मुकाबले को स्थगित करने का अनुरोध किया था, जिसे मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले ही स्वीकार कर लिया गया.
ईपीएल ने एक बयान में कहा, "प्रीमियर लीग बोर्ड ने अपने चिकित्सा सलाहकार से विचार विमर्श किया है और मैच को स्थगित करने के निर्णय खिलाड़ियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के आधार पर लिया गया है. टीम की अब तुरंत फिर से टेस्ट की जाएगी."