क्विटो : इक्वाडोर के कई खिलाड़ियों को ब्राजील में हुए कोपा अमेरिका के दौरान अभद्र व्यवहार करने के लिए राष्ट्रीय टीम के मैचों के दौरान निलंबन झेलना होगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम छह खिलाड़ियों पर जापान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ रहे मुकाबले के बाद सारी रात शराब का सेवन करने के कारण जांच की जा रही है. जापान के खिलाफ हार झेलने के कारण इक्वाडोर को टूर्नामेंट से भी बाहर होना पड़ा था.
एफईएफ बोर्ड के सदस्य कार्लोस मंझूर ने कहा, 'वे टकीला पीकर सुबह सात बजे तक पार्टी कर रहे थे. सबसे बुरी बात ये है कि ऐसा तब हुआ जब हम सबसे ज्यादा दुखी थे. क्या वे जश्न बना रहे थे? हमने सुरक्षाकर्मियों और कोचिंग स्टाफ के साथ बातीचीत की. वीडिया फुटेज में जो दिखा उसपर भरोसा करना मुश्किल है, फुटेज में साफ दिख रहा था कि क्या हुआ.'