दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19 : ईस्ट बंगाल दान करेगा 30-35 लाख रुपये -  ईस्ट बंगाल

ईस्ट बंगाल ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए करीब 30-35 लाख रुपये दान देने का निर्णय लिया है.

EAST BENGAL
EAST BENGAL

By

Published : Mar 30, 2020, 10:20 PM IST

कोलकाता :कोलकाता के सबसे पुराने फुटबॉल क्लबों में से एक ईस्ट बंगाल ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में करीब 30-35 लाख रुपये दान देने का फैसला किया है. क्लब अपनी ये राशिपश्चिम बंगाल राज्य आपातकालीन राहत कोष में देगा.

ईस्ट बंगाल क्लब के कार्यकारी समिति के सदस्य देबब्रत सरकार ने सोमवार को कहा, "हम 30-35 लाख रुपये दान देंगे. हम ये पूरी राशि इस सप्ताहतक भेज देंगे."

ईस्ट बंगाल से पहले, मोहन बागान क्लब ने भी 20 लाख रुपये पश्चिम बंगाल राज्य आपातकालीन राहत कोष में देने की शनिवार को घोषणा की.

मोहन बागान के महासचिव सिरिंजॉय बोस ने क्लब की वेबसाइट पर एक बयान में कहा, " हर किसी के लिए यह मुश्किल समय है और ऐसे समय में किसी को भी पीछे नहीं रहना चाहिए. हमारा योगदान महज एक शुरूआत है. हमें उम्मीद है कि इसमें और भी लोग जुड़ेंगे और जरूरतमंद परिवारों की मदद करेंगे. एक साथ आकर हम इस संकट से पार पा सकते हैं."

ईस्ट बंगाल के खिलाड़ी

कोलकाता के एक अन्य क्लब आर्यन ने भी राज्य राहत कोष में दो लाख रुपये दिए हैं.

पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के अब तक 22 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि दो लोगों की इससे मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का ये क्रिकेटर T-20 World Cup के बाद लेगा संन्यास

कोलकाता के फुटबॉल क्लब मोहन बागान ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की है. क्लब अपनी ये राशि पश्चिम बंगाल आपदा राहत कोष में देगा ताकि मेडिकल कर्मचारियों और अस्पतालों की मदद की जा सके.

मोहन बागान के महासचिव श्रींजॉय बोस ने क्लब की वेबसाइट पर एक बयान में कहा, "हर किसी के लिए ये मुश्किल समय है और ऐसे समय में किसी को भी पीछे नहीं रहना चाहिए. हमारा योगदान महज एक शुरुआत है. हमें उम्मीद है कि इसमें और भी लोग जुड़ेंगे और जरूरतमंद परिवारों की मदद करेंगे. एक साथ आकर हम इस संकट से पार पा सकते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details