दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैंपियंस लीग : सेविला को हराकर डॉर्टमंड क्वार्टर फाइनल में पहुंचा - quarter-finals

चैंपियंस लीग के राउंड-16 के दूसरे लेग में बोरूसिया डॉर्टमंड ने सेविला के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला. डॉर्टमंड के लिए ये दोनों गोल एर्लिग हालैंड ने किया, वहीं सेविला के लिए एन नेसयरी ने दो किए.

डॉर्टमंड
डॉर्टमंड

By

Published : Mar 10, 2021, 5:10 PM IST

बर्लिन: एर्लिग हालैंड के शानदार दो गोलों की मदद से बोरूसिया डॉर्टमंड ने चैंपियंस लीग के राउंड-16 के दूसरे लेग में सेविला को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया और दोनों लेग के एग्रिगेट स्कोर (5-4) के साथ जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

डॉर्टमंड के लिए हालैंड ने 35वें मिनट में अपना पहला गोल किया. इसके बाद उन्होंने दूसरे हाफ में पेनाल्टी पर गोल करके डॉर्टमंड की बढ़त को 2-0 से आगे कर दिया.

'मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ना चाहते हैं ईपीएल के स्ट्राइकर एडिंसन कवानी'

हालांकि, सेविला ने इसके बाद बेहतरीन वापसी की और एन नेसयरी के 68वें मिनट में पेनाल्टी पर और फिर इंजुरी टाइम में गोल करके स्कोर 2-2 की बराबरी पर ला दिया.

20-वर्षीय स्ट्राइकर हालैंड ने पहले लेग में भी शानदार दो गोल दागे थे. डॉर्टमंड की टीम 2016-17 के बाद पहली बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details