बर्लिन: एर्लिग हालैंड के शानदार दो गोलों की मदद से बोरूसिया डॉर्टमंड ने चैंपियंस लीग के राउंड-16 के दूसरे लेग में सेविला को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया और दोनों लेग के एग्रिगेट स्कोर (5-4) के साथ जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
डॉर्टमंड के लिए हालैंड ने 35वें मिनट में अपना पहला गोल किया. इसके बाद उन्होंने दूसरे हाफ में पेनाल्टी पर गोल करके डॉर्टमंड की बढ़त को 2-0 से आगे कर दिया.