नई दिल्ली : केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने देशभर के करीब 700 कोच को शुक्रवार को ऑनलाइन संबोधित किया. इन प्रशिक्षकों में भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टीमाक और ज्लाटको डालिक भी शामिल थे, जिनकी कोचिंग में क्रोएशिया की टीम 2018 फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. इस ऑनलाइन सेशन का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के संयुक्त प्रयास से किया गया था.
हम प्रतिभा की खोज शुरू कर सकते हैं
इस अवसर पर रिजिजू ने कहा, "स्कूल स्तर पर फुटबॉल की शुरुआत और स्थानीय फुटबॉल लीग का आयोजन करना, देश भर के बच्चों में खेल के प्रति रुचि पैदा करने का एक तरीका है. एक बार जब हम खेल को बड़े पैमाने पर आधार बनाते हैं, तो हम प्रतिभा की खोज शुरू कर सकते हैं और एलीट फुटबॉल खिलाड़ियों को सामने ला सकते हैं."