नई दिल्ली : खेलो इंडिया और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के तत्वाधान में आयोजित होने वाली इस लीग की शुरुआत दिल्ली की सांसद मिनाक्षी लेखी और फुटबाल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरण ने की.
पहले संस्करण में 56 मैच खेले जाएंगे
लीग का पहला चरण 26 जनवरी तक चलेगा और प्रत्येक शुक्रवार से रविवार तक इसके मैच खेले जाएंगे. ग में कुल 56 मैच खेले जाएंगे. लेखी ने यहां जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में लीग की शुरुआत करने के बाद कहा, "इन युवा लड़कियों को बाहर आकर फुटबाल खेलते देखना वास्तव में बेहद खुशी की बात है। दिल्ली में फुटबाल में लड़कियों को दी जाने वाली बुनियादी सुविधाएं वास्तव में सराहनीय हैं. इन युवा लड़कियों के पास अपनी प्रतिभा दिखाने और विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने अच्छा मौका है."
प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की तलाश करना
लीग में आठ क्लब लड़कियों की अपनी-अपनी टीमें उतारेंगी. इनमें हिंदुस्तान एफसी, सिग्नेचर एफसी, रॉयल रैंजर्स एफसी, बाइचुंग भुटिया फुटबॉल स्कूल, खेल खेल में फाउंडेशन, हंस वूमेन एफसी, वीएस बंगदर्शन एफए और दिल्ली स्टूडेंटस एफसी की टीमें शामिल हैं.
लीग का लक्ष्य आगामी अंडर-17 महिला विश्व कप को ध्यान में रखते हुए नई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की तलाश करना है और फुटबाल के प्रति अधिक से अधिक महिलाओं को प्रेरित करना है, जिन्हें फुटबॉल के माध्यम से सशक्त किया जा सके.