दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ATK से जुड़े ऑस्ट्रेलियाई मिडफील्डर डारियो विडोसिक - isl

डारियो विडोसिक दो बार की आईएसएल चैंपियन एटीके के साथ जुड़ गए. उन्होंने ए-लीग क्लब क्वींसलैंड रोर के साथ 2006-07 में अपने करियर की शुरुआत की थी.

atk

By

Published : Jul 22, 2019, 8:22 PM IST

कोलकाता : क्रोएशियाई मूल के ऑस्ट्रेलियाई मिडफील्डर डारियो विडोसिक सेामवार को दो बार की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चैंपियन एटीके के साथ जुड़ गए. आक्रामक मिडफील्डर विडोसिक ने ए-लीग क्लब क्वींसलैंड रोर के साथ 2006-07 में अपने करियर की शुरुआत की थी.

2017 में वे वेलिंग्टन फोनिक्स के साथ जुड़ गए थे और फिर इसके बाद उन्होंने मेलबर्न सिटी का दामन थाम लिया था.

विडोसिक ने 2009 में विश्व कप क्वालीफायर में जापान के खिलाफ मुकाबले से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी.

विडोसिक ने कहा, "एटीके के साथ जुड़ने से मैं खुश हूं. ये मेरे लिए रोमांचक और नए अनुभव जैसा होगा. मुझे उम्मीद है कि मैं एटीके की खिताबी जीत में अपना योगदान दूंगा."

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details