दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: रोनाल्डो ने मैच के बाद मैदान पर की ऐसी हरकत कि मच गया इंटरनेट पर बवाल! - क्रिस्टियानो रोनाल्डो

सिरी ए में पारमा के खिलाफ मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दो गोल किए. दूसरे गोल के बाद रोनाल्डो ने गलती से अपने टीममेट पाउलो डायबाला को किस कर दिया.

Cristiano Ronaldo
Cristiano Ronaldo

By

Published : Jan 21, 2020, 6:49 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 9:33 PM IST

तुरिन :सोमवार को सिरी ए के एक मैच में जुवेंटस ने पारमा को 2-1 से हराया. ये मैच काफी चर्चा में रहा. दोनों गोल स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किए थे. दूसरा गोल करने के बाद जो स्टार फुटबॉलर ने किया उससे इंटरनेट पर बवाल मच गया. वे अपने दूसरे गोल का जश्न मनाने के लिए अर्जेंटीना के पाउलो डायबाला के पास गए, जिन्होंने उनको असिस्ट किया था.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पाउलो डायबाला
दोनों फुटबॉलर गले मिले और गलती से रोनाल्डो ने डायबाला को किस कर लिया. इससे ट्विटर पर फैंस के ट्वीट्स का अंबार लग गया. इस लम्हे की वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कुछ फैंस मे इस बात की सफाई में लिखा कि रोनाल्डो डायबाला के गालों पर किस करना चाहते थे लेकिन गलती से होंठो पर किस हो गई.मैच की बात करें तो क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 15 मिनट में दागे गए दो गोल की बदौलत जुवेंटस ने सिरी ए में परमा को 2-1 से पराजित किया. रोनाल्डो ने लगातार सातवें मैच में गोल किया.
जुवेंटस बनास पारमा
वे 2005 के बाद ऐसा करने वाले जुवेंटस के दूसरे खिलाड़ी हैं. डेविड ने 15 साल पहले ये उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने 48वें और 58वें मिनट में गोल किए. परमा के लिए एकमात्र गोल एंड्रियास कॉर्नेलियस 55वें मिनट में किया.

यह भी पढ़ें- '83' को लेकर कपिल देव ने की रणवीर सिंह की तारीफ, बोले- फिल्म के लिए दिन में इतने घंटे करते थे बॉलिंग प्रैक्टिस

जुवेंटस की ये 20 मैच में 16वीं जीत है और वह 51 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है. रोनाल्डो यूरोप लीग में लगातार 14वें सीजन में कम से कम 15 गोल करने वाले पहले फुटबॉलर बने. वे इटली से पहले स्पेन में ला लीगा और इंग्लैंड में प्रीमियर लीग में खेले थे.
Last Updated : Feb 17, 2020, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details