तुरिन :सोमवार को सिरी ए के एक मैच में जुवेंटस ने पारमा को 2-1 से हराया. ये मैच काफी चर्चा में रहा. दोनों गोल स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किए थे. दूसरा गोल करने के बाद जो स्टार फुटबॉलर ने किया उससे इंटरनेट पर बवाल मच गया. वे अपने दूसरे गोल का जश्न मनाने के लिए अर्जेंटीना के पाउलो डायबाला के पास गए, जिन्होंने उनको असिस्ट किया था.
Video: रोनाल्डो ने मैच के बाद मैदान पर की ऐसी हरकत कि मच गया इंटरनेट पर बवाल! - क्रिस्टियानो रोनाल्डो
सिरी ए में पारमा के खिलाफ मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दो गोल किए. दूसरे गोल के बाद रोनाल्डो ने गलती से अपने टीममेट पाउलो डायबाला को किस कर दिया.
Cristiano Ronaldo
जुवेंटस की ये 20 मैच में 16वीं जीत है और वह 51 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है. रोनाल्डो यूरोप लीग में लगातार 14वें सीजन में कम से कम 15 गोल करने वाले पहले फुटबॉलर बने. वे इटली से पहले स्पेन में ला लीगा और इंग्लैंड में प्रीमियर लीग में खेले थे.
Last Updated : Feb 17, 2020, 9:33 PM IST