हैदराबाद: चैंपियंस लीग में जुवेंटस द्वारा एटलेटिको मैड्रिड को हराने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो की ओर से किए गए आपत्तिजनक इशारे के लिए यूईएफए ने उन पर 20,000 यूरो (लगभग 15 लाख रुपय) का जुर्माना लगाया गया है.
यूईएफए का कहना है कि उनके अनुशासनात्मक पैनल ने जुवेंटस स्टार को अनुचित आचरण का दोषी पाया है. उन्होंने बताया कि रोनाल्डो पर स्पेन में हुए राउंड ऑफ 16 के प्रथम-लेग के दौरान एटलेटिको के कोच डिएगो शिमोन के इशारे पर लगाए गए जुर्माने की राशि के समान ही जुर्माना लगाया गया है.