दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोपा अमेरिका: मेसी के 2 गोलों से अर्जेटीना ने बोलीविया को 4-1 से हराया, देखिए HIGHLIGHTS - फुटबॉल न्यूज

बोलीविया के लिए मैच का एकमात्र गोल एर्विन सावेद्रा ने किया जबकि अर्जेटीना के लिए एलेजांद्रो गोमेज ने छठे, मेसी ने 32वें और 42वें मिनट में गोल किए. मेसी ने 32वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल किया.

Copa America: Messi leads Argentina to 4-1 rout of Bolivia
Copa America: Messi leads Argentina to 4-1 rout of Bolivia

By

Published : Jun 29, 2021, 3:08 PM IST

कुइबा (ब्राजील):लियोनेल मेसी के दो गोलों की मदद से अर्जेटीना ने कोपा अमेरिका मुकाबले में बोलीविया को 4-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ अर्जेटीना ने अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल कर लिया है.

बोलीविया के लिए मैच का एकमात्र गोल एर्विन सावेद्रा ने किया जबकि अर्जेटीना के लिए एलेजांद्रो गोमेज ने छठे, मेसी ने 32वें और 42वें मिनट में गोल किए. मेसी ने 32वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल किया.

देखिए वीडियो

अर्जेंटीना के लिए चौथा गोल लाउतारो मार्टिनेज ने 65वें मिनट में किया.

मेसी की टीम की चार मैचों में ये तीसरी जीत है. उसके खाते में 10 अंक हैं और वो ग्रुप-ए में टॉप पर है. इस ग्रुप में उरुग्वे ने चार मैचों से सात अंक लेकर दूसरा स्थान बनाए रखा है.

ये भी पढ़े- यूरो कप: स्विट्जरलैंड ने विश्व चैम्पियन फ्रांस को बाहर किया

उरुग्वे ने अपने चौथे मुकाबले में पराग्वे को 1-0 से हराया. उरुग्वे के लिए मैच का एकमात्र गोल एडिसन कवानी ने पेनाल्टी के जरिए 31वें मिनट में किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details