साउ पाउलो (ब्राजील): ब्राजील और बोलिविया के बीच इस मैच में फारवर्ड खिलाड़ी फिलिप कोटिन्हो ने शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे हाफ में दो बेहतरीन गोल किए.
कोपा अमेरिका : ब्राजील ने पहले मुकाबले में बोलिविया को मात दी - copa america
ब्राजील ने कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बोलिविया के खिलाफ 3-0 से आसान जीत दर्ज की.
brazil
इसके तीन मिनट बाद, मेजबान टीम ने एक और अटैक किया. इस बार भी कोटिन्हो को मौका मिला और उन्होंने गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया. मैच समाप्त होने से पांच मिनट पहले एवर्टन ने गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.
Last Updated : Jun 15, 2019, 5:23 PM IST