दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोनाल्डो के नाम बड़ी उपलब्धि, क्लब करियर में पूरे किए 600 गोल - युवेंटस

इटैलियन फुटबॉल क्लब युवेंटस (juventus) के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने क्लब करियर में 600 गोल पूरे करते हुए लियोनल मेसी (598) को पीछे छोड़ा.

Christiano Ronaldo Completes 600 Club Goals

By

Published : Apr 28, 2019, 1:36 PM IST

मिलान:पुर्तगाल और इटैलियन फुटबॉलक्लब युवेंटस (juventus) के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने क्लब करियर में 600 गोल करने की उपलब्धि हासिल की. रोनाल्डो ने 598 गोल करने वाले लियोनल मेसी को पीछे छोड़ा.

Tweet

सीरी ए लीग में शनिवार रात युवेंटस ने इंटर मिलान के साथ उसके होमग्राउंड सैन सिरो पर 1-1 से ड्रॉ खेला. इस मुकाबले के 7वें मिनट में इंटर मिलान के लिए रादजा नैन्गगोलान ने गोल किया. वहीं 62वें मिनट में रोनाल्डो ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. यह रोनाल्डो के क्लब करियर का 600वां गोल था.

रियाल मैड्रिड के लिए किए सबसे ज्यादा गोल

अगर रोनाल्डो के क्लब करियर पर नजर डालें तो उन्होंने सबसे ज्यादा 450 गोल रियाल मैड्रिड के लिए किए. वहीं पुर्तगाल के स्ट्राइकर ने 2003 से 2009 तक मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते हुए 118 गोल किए. वे करियर के शुरुआती दौर 2002 से 2003 तक स्पोर्टिंग क्लब द पुर्तगाल के लिए खेले और उन्होंने 5 गोल किए. पिछले साल रोनाल्डो युवेंटस से जुड़े और अब तक इस क्लब के लिए वे 27 गोल कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details