दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चेल्सी को हुआ चार करोड़ 40 लाख डॉलर का मुनाफा, टर्नओवर में गिरावट

ईपीएल के सबसे अमीर क्लबों में शुमार चेल्सी एफसी ने अपने ताजा आर्थिक आंकड़ों को जारी किया है, जिसके अनुसार 30 जून 2020 तक उनका प्रसारण और मैच के दिन का राजस्व 17.6 मिलियन पाउंड से घटकर 12.2 मिलियन पाउंड हो गया.

क्लब चेल्सी एफसी
क्लब चेल्सी एफसी

By

Published : Jan 1, 2021, 11:21 AM IST

लंदन: प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब चेल्सी को उसके ताजा आर्थिक आंकड़ों के अनुसार करीब चार करोड़ 40 लाख डॉलर का मुनाफा हुआ है.

कोरोना महामारी के कारण हालांकि उसका कुल टर्नओवर 446.7 मिलियन पाउंड से घटकर 407.4 मिलियन पाउंड हो गया है. ये आंकड़े 30 जून 2020 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के हैं.

चैम्पियंस लीग के लिए क्वालीफिकेशन और कई खिलाड़ियों की बिक्री से क्लब को मुनाफा हुआ है.

क्लब चेल्सी एफसी

3 मैच के बैन के बाद कवानी कर सकते हैं लिवरपूल के खिलाफ वापसी

इसका प्रसारण और मैच के दिन का राजस्व 17.6 मिलियन पाउंड से घटकर 12.2 मिलियन पाउंड हो गया चूंकि मार्च 2020 के बाद से खेल बंद था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details