बार्सिलोना:अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी के दो गोल की बदौलत बार्सिलोना ने चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. क्वॉर्टर फाइनल के दूसरे चरण में मंगलवार को होम टीम ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-0 से हराया.
चैंपियंस लीग: मेसी के डबल धमाके से बार्सिलोना सेमीफाइनल में - फुटबॉल
लियोनल मेसी के दो गोल की बदौलत बार्सिलोना ने चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल के दूसरे चरण में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
Champions League: Messi Double Hit Leads Barcelona to Semis
पहले चरण का मुकाबला 1-0 से जीतने वाली बार्सिलोना ने इस तरह कुल 4-0 से जीत दर्ज की. यूनाईटेड ने मैच की अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन मेसी ने विरोधी टीम की दो गलतियों का फायदा उठाते हुए चार मिनट में दो गोल दागकर बार्सिलोना की जीत की नींव रखी.
मेसी ने 16वें और 20वें मिनट में गोल दागे. हाफ टाइम तक बार्सिलोना की टीम 2-0 से आगे थी, जिसके बाद दूसरे हाफ के 61वें मिनट में फिलिप कोटिन्हो ने एक और गोल दागकर टीम की 3-0 से जीत सुनिश्चित की.