दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Champions League: मैनचेस्टर सिटी को हराकर लियोन सेमीफाइनल में - Man City latest news

लियोन ने मैनचेस्टर सिटी को 3-1 से हराकर चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

Champions League
Champions League

By

Published : Aug 16, 2020, 1:48 PM IST

लिस्बन:ओलंपिक्ये लियोन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर सिटी को 3-1 से हराकर चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, लियोन ने शनिवार को यहां खेले गए मैच के 23वें मिनट में मैक्सवेल कॉर्नेट की गौल की बदौलत 1-0 की बढ़त हासिल की.

इसके बाद मैनचेस्टर सिटी ने पहले हाफ में बराबरी की बहुत कोशिश की. लेकिन हाफ टाइम तक वह एक गोल से पीछे ही रही.

चैम्पियंस लीग

दूसरे हाफ में सिटी के रहीम स्टलिर्ंग के पास की बदौलत केविन डि ब्रूइन ने 69वें मिनट में गोल दागकर टीम को बराबरी दिला दी. हालांकि इसके 10 मिनट बाद बतौर सब्सटिट्यूट मैदान पर आए मौसा डेंबेले ने दूसरा गोल करते हुए लियोन को दोबारा बढ़त दी.

इस गोल के आठ मिनट बाद डेंबेले ने मैच का दूसरा गोल किया और टीम की जीत तय कर दी. मैनचेस्टर सिटी ने वापसी की बहुत कोशिश की. लेकिन टीम को आखिरकार हार का मुंह देखना पड़ा.

चैम्पियंस लीग

इससे पहले बायर्न म्युनिख ने 5 बार की विजेता बार्सिलोना को 8-2 से हराकर चैम्पियंस लीग फुटबॉल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. बार्सिलोना ने 1946 के बाद पहली बार आठ गोल गंवाए हैं। लीग के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने नॉकआउट स्टेज में 8 गोल किए हैं. यह लीग में तीसरा हाईएस्ट स्कोरिंग मैच था. 74 साल बाद बार्सिलोना के खिलाफ किसी एक मैच में 8 गोल हुए. इससे पहले 1946 में कोपा डेल रे में सेविला ने बार्सिलोना को 8-0 से हराया था.

चैम्पियंस लीग

लीग के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को जर्मन फुटबॉल क्लब आरबी लिपजिग का मुकाबला पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में बायर्न म्यूनिख की टीम लियोन से भिड़ेगी. कोरोना वायरस महामारी के बीच ये मुकाबले दर्शकों के बगैर खेले जा रहे हैं.

यह चैंपियंस लीग में 2004-05 सीजन के बाद पहली बार होगा, जब सेमीफाइनल में लियोनल मेस्सी या क्रिस्टियानो रोनाल्डो नहीं खेलेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों के क्लब बार्सिलोना और जुवेंटस लीग से बाहर हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details