दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैम्पियंस लीग : लगातार चौथी बार नॉकआउट में पहुंची लिवरपूल

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को एनफिल्ड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लिवरपूल और एजाक्स के बीच पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद मेजबान लिवरपूल ने दूसरे हाफ में अपना खाता खोला.

Champions League
Champions League

By

Published : Dec 2, 2020, 7:13 PM IST

लिवरपूल :कुर्टिस जोन्स के एकमात्र विजयी गोल की मदद से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन लिवरपूल ने एजाक्स को 1-0 से हराकर लगाातर चौथी बार चैम्पियंस लीग के नॉकआउट चरण में प्रवेश कर लिया.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को यहां एनफिल्ड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद मेजबान लिवरपूल ने दूसरे हाफ में अपना खाता खोला.

चैम्पियंस लीग

मैच के 58वें मिनट में नेको विलियम्स के क्रॉस पर एजाक्स के गोलकीपर एंद्रे ओनाना गेंद को रोकने के लिए गलत तरफ गिए और 19 वर्षीय मिडफील्डर जोन्स ने मौके का फायदा उठाते हुए बॉल को नेट में डालकर लिवरपूल को 1-0 से आगे कर दिया.

जोन्स का चैम्पियंस लीग में अब तक का यह पहला गोल है. ग्रुप-डी में अब लिवरपूल पांच मैचों में 12 अंकों के साथ टॉप पर है. उसके अटलांटा से 12 अंक ज्यादा है.

चैम्पियंस लीग

इसके अलावा रिकॉर्ड 13 बार की चैम्पियन रियाल मैड्रिड को शखतार दोनेत्सक के हाथों 2 - 0 से मिली हार के बाद ग्रुप चरण से बाहर होना पड़ सकता है.

जिनेदीन जिदान की टीम मंगलवार को यह मैच जीतकर नॉकआउटमें पहुंच सकती थी लेकिन उसके डिफेंडरों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. अब रीयाल मैड्रिड उक्रेन की दोनेत्सक और जर्मनी की बोरूसिया मोंशेंग्लाबाख से पीछे है.

वहीं दो बार के विजेता पोर्तो ने मैनचेस्टर सिटी से गोलरहित ड्रॉ खेला. सिटी पहले ही शीर्ष पर रहकर क्वालीफाई कर चुकी है.

एटलेटिको मैड्रिड ने बायर्न म्युनिख से 1 - 1 से ड्रॉ खेला. वहीं साल्सबर्ग ने लोकोमोटिव मॉस्को को 3 - 1 से हराया. मार्शेले ने ओलंपियाकोस को 2 - 1 से मात दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details