बार्सिलोना: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल के दम पर युवेंटस ने चैंपियंस लीग में बार्सिलोना को 3-0 से हरा दिया. इसके साथ ही युवेंटस ने ग्रुप जी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.
इसके अलावा चैंपियंस लीग में रोनाल्डो के 134 गोल हो गए है. साल 2016 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब ग्रुप स्टेज में बार्सिलोना को हार का सामना करना पड़ा हो.
युवेंटस के खिलाफ मेसी अकेले पड़ गए. उन्हें टीम के अन्य खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला और वो कई मौकों को गोल में तब्दील नहीं कर सके.
युवेंटस की ओर से तीन गोल में से दो रोनाल्डो ने किए जबकि एक गोल मेकैनी ने किया. युवेंटस के लिए पहले गोल रोनाल्डो ने मैच के 13वें मिनट में पेनल्टी के जरिए किया और अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी. इसके सात मिनट बाद मैकेनी ने जुवेंटस की बढ़त को दुगना कर दिया.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी मैच के पहले हाफ में 2-0 की बढ़त लेने के बाद युवेंटस की टीम को दूसरे हाफ में मेसी ने कड़ी चुनौती दी लेकिन वो अपने प्रयास को गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे. ऐसे में सेकेंड हाफ के सातवें मिनट में रोनाल्डो ने मैच का दूसरा गोल करके एक तरह से अपनी टीम की जीत को सुनिश्चित कर दिया.
बता दें कि लीग में दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मुकाबले खेले गए थे. इसमें बार्सिलोना ने 4 बार युवेंट्स को शिकस्त दी, जबकि 2 बार उसे हार का सामना करना पड़ा था. दोनों के बीच 4 मुकाबले ड्रॉ रहे थे.