वीगो (स्पेन):एफसी बार्सिलोना को शनिवार रात स्पेनिश लीग के 36वें दौर के मुकाबले में सेल्टा वीगो के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा.
लियोनेल मेसी, लुइस सुआरेज और जेरार्ड पीके के बिना खेल रही बार्सिलोना को सेल्टा ने 2-0 से मात दी.
आपको बता दें लीग का खिताब पहले ही अपने नाम कर चुकी बार्सिलोना के इस हार के बाद कुल 83 अंक हैं. सेल्टा की टीम 40 अंकों के साथ 14वें पायदान पर पहुंच गई है.
सेल्टा वीगो vs एफसी बार्सिलोना मैच का पहला हाफ बार्सिलोना के लिए अच्छा रहा. मेहमान टीम ने अधिक समय तक गेंद पर नियंत्रण रखने में कामयाबी पाई और आक्रामक रवैया अपनाया. हालांकि, कोई भी टीम बढ़त बनाने में कमायाब नहीं हो पाई.
दूसरे हाफ में मेजबान टीम ने मैच का रुख पलट दिया. वीएआर ने सेल्टा के एक गोल को नकार दिया, लेकिन वो बढ़त बनाने में कामयाब रही.
जश्न मनाते सेल्टा वीगो के खिलाड़ी मैच के 67वें मिनट में मेक्सी गोमेज ने दमदार खेल दिखाया और गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया.
मुकाबला समाप्त होने से पहले सेल्टा अपनी बढ़त को दोगुना करने में कामयाब रही. इआगो एसपास ने 88वें मिनट में पेनाल्टी किक को गोल में बदलकर सेल्टा की जीत सुनिश्चित कर दी.