दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आई लव यू, डिएगो... पेले ने अपने प्यारे दोस्त के लिए लिखा भावुक पोस्ट - pele

पेले ने लिखा- आज तुमको गए हुए सात दिन हो गए हैं. कई लोग हम दोनों की तुलना किया करते थे. तुम एक जीनियस थे जो दुनिया को खुश करते थे. एक जादूगर थे. एक सच्चे दिग्गज. लेकिन इन सब से ऊपर, मेरे लिए, तुम हमेशा एक अच्छे दोस्त रहोगे, जिसके पास बहुत बड़ा दिल है.

Pele
Pele

By

Published : Dec 4, 2020, 6:44 AM IST

हैदराबाद :ब्राजील के लेजेंड्री फुटबॉलर पेले ने अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना के लिए उनके निधन के एक हफ्ते बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा है. उन्होंने अपने दोस्त माराडोना को दुनिया को खुश करने वाला जीनियस बताया. साथ ही लिखा- आई लव यू.

यह भी पढ़ें- मेसी के साथ फिर से खेलना चाहता हूं : नेमार

एक समय पर पेले और माराडोना के बीच होड़ रहती थी और बहस की जाती थी कि दोनों में से कौन महान फुटबॉलर है. बुधवार को पेले ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा.

इसमें उन्होंने माराडोना के साथ कई तस्वीरें भी शेयर कीं. दोनों खिलाड़ी एक समय पर नहीं खेले थे फिर भी दोनों में प्रतिद्वंद्विता रहती थी. फीफा ने पेले को 20वीं सदी के लिए 'प्लेयर ऑफ द सेंचुरी' का खिताब दिया था.

पेले ने लिखा- आज तुमको गए हुए सात दिन हो गए हैं. कई लोग हम दोनों की तुलना किया करते थे. तुम एक जीनियस थे जो दुनिया को खुश करते थे. एक जादूगर थे. एक सच्चे दिग्गज. लेकिन इन सब से ऊपर, मेरे लिए, तुम हमेशा एक अच्छे दोस्त रहोगे, जिसके पास बहुत बड़ा दिल है.

आज मुझे पता है कि अगर तुलना के बजाए एक दूसरे का हौसला बढ़ाया जाए तो ज्यादा बेहतर होगा. इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि तुम्हारी तुलना किसी से नहीं हो सकती.

तुम्हारा रास्ता ईमानदारी से बना था. और तुम्हारे अनोखे राह में तुमने सिखाया कि हमको एक दूसरे से प्यार करना चाहिए और आई लव यू कहना चाहिए. तुम्हारा इस तरह जल्दी से चले जाने के कारण मैं कह नहीं सका, तो आज मैं लिखता हूं- आई लव यू, डिएगो.

यह भी पढ़ें- ISL 7 : एटीके मोहन बागान ने ओडिशा एफसी को हराया

मेरे दोस्त, हमारे पूरे सफर के लिए धन्यवाद. एक दिन, स्वर्ग में हम एक ही टीम के लिए खेलेंगे. और वो दिन होगा जब मैं पहली बार बिना गोल किए अपनी मुट्ठी हवा में उठाऊंगा. वो इसलिए होगा क्योंकि मैं एक बार फिर आपके साथ हो जाऊंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details