दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

UCL: लिवरपूल और बायर्न म्यूनिख की बड़ी जीत, रियल मैड्रिड भी जीता

लिवरपूल के स्ट्राइकर डिएगो जोटा ने 16वें, 33वें, 54वें मिनट में, मोहम्मद सालेह ने 47वें और सैदियो माने ने 49वें मिनट में अटलांटा के खिलाफ गोल किए.

UCL
UCL

By

Published : Nov 4, 2020, 2:02 PM IST

रोम: लिवरपूल और बायर्न म्यूनिख ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल में मंगलवार को अपने प्रतिद्वंद्वियों को करारी शिकस्त दी जबकि रियल मैड्रिड इस सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रहा.

लिवरपूल ने पिछले साल चैंपियन्स लीग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले अटलांटा को 5-0 से हराया. ये इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला था.

लिवरपूल

पुर्तगाल के स्ट्राइकर डिएगो जोटा ने हैट्रिक बनाई. सितंबर में लिवरपूल से जुड़ने के बाद सभी तरह की प्रतियोगिताओं में उन्होंने जो 10 मैच खेले हैं उनमें उन्होंने सात गोल किए हैं. ग्रुप डी के इस मैच में 2019 के चैंपियन की तरफ से मोहम्मद सालेह और सैदियो माने ने भी गोल किए.

लिवरपूल की ये लगातार तीसरी जीत है जिससे उसने ग्रुप डी में नौ अंक के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

इस बीच ग्रुप बी में 13 बार के चैंपियन रियल मैड्रिड ने रोड्रिगो के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की मदद से इंटर मिलान को 3-2 से हराया. ये उसकी इस सत्र में पहली जीत है. दोनों टीमें 80वें मिनट तक 2-2 से बराबरी पर थी.

मौजूदा चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने जेरोम बोटेंगे, लेरॉय साने, राबर्ट लेवान्डोस्की और लुकास हर्नानडेज के अंतिम 15 मिनट में किए गए गोल की बदौलत ग्रुप ए में आरबी साल्ज्बर्ग को 6-2 से शिकस्त दी.

मैनचेस्टर सिटी ने भी ग्रुप सी में फेरान टोरेस, गैब्रियल जीसस और जोओ कैन्सेलो की गोल की मदद से ओलंपियाकोस को 3-0 से हराया.

रियल मैड्रिड

बोरूसिया मोनशेंगलाबाख ने भी ग्रुप बी में शख्तार डोनेत्स्क को 6-0 से करारी शिकस्त दी. अजाक्स और पोर्तो ने भी अपने मैच जीते जबकि लोकोमोटिव मास्को ने एटलेटिको मैड्रिड को 1-1 से ड्रॉ पर रोका.

इस तरह से एक दिन में आठ मैचों में 35 गोल हुए. ये एक दिन में सर्वाधिक गोल के रिकॉर्ड से केवल दो गोल कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details