दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैंपियंस लीग: बार्यन म्यूनिख और चेल्सी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे - चेल्सी

बार्यन म्यूनिख की ओर से रॉबर्ट लेवांडोवस्की ने 33वें मिनट में गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई. पहले हॉफ तक बार्यन म्यूनिख ने इस बढ़त को कायम रखा.

Bayern Munich
Bayern Munich

By

Published : Mar 18, 2021, 5:09 PM IST

बर्लिन: बार्यन म्यूनिख और चेल्सी अपने-अपने मुकाबले जीत यूईएफएचैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, बार्यन म्यूनिख ने लाजिओ को दूसरे चरण में 2-1 तथा एग्रीगेट के अनुसार 6-2 से हराकर रिकॉर्ड 19वीं बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

बार्यन म्यूनिख की ओर से रॉबर्ट लेवांडोवस्की ने 33वें मिनट में गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई. पहले हॉफ तक बार्यन म्यूनिख ने इस बढ़त को कायम रखा.

दूसरे हॉफ में बार्यन म्यूनिख की तरफ से एरिक मैक्मि चोउपो मोटिंग ने 73वें मिनट में गोल कर बढ़त को 2-0 कर दिया. हालांकि नौ मिनट बाद ही लाजिओ ने वापसी की ओर मार्को पारोलो ने 82वें मिनट में गोल कर बढ़त कम करने की कोशिश की.

निर्धारित समय तक लाजिओ बराबरी या बढ़त हासिल नहीं कर सका और उसे इस मुकाबले में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा.

इस बीच एक अन्य मुकाबले में चेल्सी ने एटलेटिको मेड्रिड को दूसरे चरण के मुकाबले में 2-0 तथा एग्रीगेट में 3-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई.

ये भी पढ़ें- 'इयोन मोर्गन T20 World Cup के लिए जो रूट को वापस लाएंगे'

चेल्सी की ओर से हकीम जियेच ने 34वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई और पहले हॉफ तक एटलेटिको मेड्रिड को बराबरी हासिल करने से रोके रखा.

दूसरे हॉफ में भी चेल्सी ने अपना आक्रमक खेल जारी रखा. चेल्सी की ओर से एर्मसन पालमिएरी ने इंजुरी समय में गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई.

मैच के अंतिम समय तक एटलेटिको मेड्रिड कोई गोल नहीं कर सका और उसे हार का सामना करना पड़ा.

बार्यन म्यूनिख और चेल्सी के अलावा लिवरपूल, मैनचेस्टर सिटी, बोरुसिया डोर्टमुंड, रियल मेड्रिड, पेरिस सेंट जर्मेन और पोर्तो ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.

क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के ड्रॉ शुक्रवार को होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details