दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बार्सिलोना के फॉरवर्ड कोटिन्हो की घुटने की हुई सर्जरी

फिलिप कोटिन्हो घुटने की सर्जरी के कारण तीन महीने तक मैदान से दूर रहेंगे.

फिलिप कोटिन्हो
फिलिप कोटिन्हो

By

Published : Jan 3, 2021, 6:20 PM IST

मेड्रिड :ला लीगा क्लब एफसी बार्सिलोना के फॉरवर्ड फिलिप कोटिन्हो के घुटने की सफल सर्जरी हुई है और अब वो करीब तीन महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे. बार्सिलोना क्लब ने इसकी पुष्टि की है. कोटिन्हो को मंगलवार को इबार के खिलाफ खेले गए घरेलू मुकाबले में घुटने में चोट लग गई थी. बार्सिलोना और इबार के बीच यह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था.

कोटिन्हो ने इस मैच में सब्स्टीट्यूट के रूप में 65वें मिनट में मैदान पर कदम रखा था और फिर समाप्त होने से तीन मिनट पहले ही वह मैदान छोड़कर चले गए थे. बाद में टेस्ट में पता चला था कि कोटिन्हो को आपरेशन की जरूरत थी.

फिलिप कोटिन्हो

बार्सिलोना क्लब ने एक बयान में कहा, " फिलिप कोटिन्हो की शनिवार सुबह बाएं घुटने के बाहरी हिस्से की सफल ऑपरेशन हुआ है. वह अब लगभग तीन महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे."

कोटिन्हो लोन पर बायर्न म्यूनिख से बार्सिलोना के साथ जुड़े थे. उन्होंने 14 मैचों में तीन गोल किए हैं और दो असिस्ट भी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details