बार्सिलोना:स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने लियोनेम मेसी के गोल की मदद से ला लिगा का खिताब बरकरार रखा. शनिवार देर रात होम ग्राउंड कैम्प नाऊ पर लेवांटे को 1-0 से हराकर बार्सिलोना लगातार दूसरी और कुल 26वीं बार ला लिगा चैंपियन बनी.
बार्सिलोना ने लेवांटे को हराकर जीता 26वां ला लिगा का खिताब
बार्सिलोना ने लियोनेम मेसी के गोल की मदद से लेवांटे को 1-0 से हराकर 26वां और लगातार दूसरा ला लिगा का खिताब अपने नाम किया.
हालांकि, अभी चैम्पियनशिप में उसे 3 मैच और खेलने हैं, लेकिन उसके इतने अंक हो गए हैं कि वह पहले नंबर पर ही रहेगा. उसके अभी 35 मैच में 83 अंक हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद एटलेटिको मैड्रिड के इतने ही मैचों में 74 अंक हैं. इस मैच में मेसी सब्सिट्यूट प्लेयर के तौर पर खेले थे.
जब तक शरीर में ताकत है, खेलता रहूंगा : छेत्री
लियोनेल मेसी 46वें मिनट में फिलिप कुटिन्हो की जगह मैदान पर आए और 62वें मिनट में अपनी टीम के लिए विजयी गोल किया. मेसी पहले हॉफ में मैदान पर नहीं उतरे। दूसरे हॉफ के पहले मिनट में उन्होंने फिलिप कुटिन्हो को रिप्लेस किया। मैदान पर उनको आए 16 मिनट ही बीते थे कि उन्होंने 62वें मिनट में गेंद को लेवांटे के गोल पोस्ट में पहुंचा दिया.