दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला फुटबॉल क्लब बना बार्सिलोना

बार्सिलोना ने अपनी आय में 22 फीसदी का इजाफा किया है जिसके बाद वो दुनिया का सबसे अमीर फुटबॉल क्लब बन गया है.

CONGRATS
CONGRATS

By

Published : Jan 15, 2020, 6:06 PM IST

मेड्रिड:स्पेन का दिग्गज फुटबॉल क्लब बार्सिलोना दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला फुटबॉल क्लब बन गया है. बार्सिलोना सबसे अमीर क्लबों की सूची में इस बार पहली बार आया है.

डेलोइट फुटबॉल मनी लीग के मुताबिक, बार्सिलोना ने 2018-19 में 93.597 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ सबसे अमीर क्लब का तमगा हासिल किया.

टीम एफसी बार्सेलोना
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, बार्सिलोना ने अपनी पिछले साल की आय में 22 फीसदी का इजाफा किया है. इस बार उसका कमíशयल रेवेन्यू 19 फीसदी तक बढ़ा है और ब्रॉडकास्ट रेवेन्यू में 34 फीसदी का इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़े- खेलों इंडिया में हुआ 'खेल', 11 की जगह 9 खिलाड़ियों के साथ खेलने उतरी दिल्ली की टीम

इस साल की अधिक कमाई ने बार्सिलोना को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रियल मेड्रिड से आगे कर दिया.

सबसे अमीर क्लबों की शीर्ष-10 की सूची में पांच क्लब इंग्लैंड के ही हैं मैनचेस्टर युनाइटेड (तीसरा स्थान), मैनचेस्टर सिटी, लिवरपूल, टॉटेनेहम और चेल्सी. जर्मनी से बार्यन म्यूनिख, फ्रांस से पेरिस सेंट जर्मेन और इटली से जुवेंतस है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details