मैड्रिड:लियोनेल मेसी के शानदार प्रदर्शन से बार्सिलोना ने अलवेस को 4-1 से करारी शिकस्त देकर क्रिसमस की छुट्टियों से पहले ला लिगा फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान सुरक्षित किया.
इसी के साथ मेसी ने लगातार छह साल 50 गोल किए हैं. बार्सिलोना के कोच अर्नेस्टो वाल्वर्डे ने मैच के बाद कहा कि जब भी लियोनेल मेस्सी के पास बॉल होती है तो हमें कुछ और नहीं सोचना होता.
रियल मैड्रिड अगर अपने अगले मैच में एटलेटिको बिलबाओ को हरा देता है तो उसके भी बार्सिलोना के बराबर 39 अंक हो जाएंगे, लेकिन गोल अंतर में वे पीछे रहेगा.