दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बाला देवी स्कॉटलैंड में फंसी, क्लब रेंजर्स करेगी देखभाल - कोरोनावायरस

स्कॉटलैंड के क्लब रेंजर्स के लिए खेलने वाली भारतीय फुटबॉलर बाला देवी ने कहा उम्मीद है कि स्थिति जल्दी सुधरेगी लेकिन खाना ग्लास्गो में महंगा हो रहा है.

Bala Devi
Bala Devi

By

Published : Mar 21, 2020, 10:59 AM IST

कोलकाता:भारतीय महिला फुटबॉल टीम की खिलाड़ी बाला देवी जो स्कॉटलैंड के फुटबॉल क्लब रेंजर्स के साथ हैं, उन्होंने ग्लास्गो में ही रहने का फैसला किया है.

बाला देवी ने ये फैसला भारतीय सरकार द्वारा गुरुवार को सभी अंतरराष्ट्रीय विमानों को 22 मार्च तक भारत में न उतरने देने के फैसले के बाद लिया है. इस समय पूरे विश्व में फैली महामारी कोरोनावायरस के कारण सरकार ने ये फैसला लिया है.

बाला देवी का करियर

बाला भारत की पहली महिला फुटबॉल खिलाड़ी हैं जिन्हें किसी विदेशी फुटबॉल क्लब ने अपने साथ जोड़ा है. उन्होंने कहा कि वो ठीक हैं और क्लब उनकी देखभाल कर रहा है.

ग्लास्गो से बाला ने कहा,"हम बीते कुछ दिनों से ट्रेनिंग नहीं कर रहे हैं. हम अपने घरों में ही हैं और इंडोर ट्रेनिंग कर रहे हैं. मैं सरकार के नियमों के मुताबिक स्वेदश वापस नहीं जा सकती, लेकिन मैं यहां ठीक हूं. क्लब मेरी देखभाल कर रहा है."

भारतीय महिला खिलाड़ी बाला देवी

उन्होंने कहा,"उम्मीद है कि स्थिति जल्दी सुधरेगी. खाना यहां पर महंगा हो रहा है. अच्छी बात ये क्लब मदद करने को तैयार है. मैं घर में ही अपना वर्कआउट कर रही हूं और मुख्य घर में ही रह रही हूं."

रेंजर्स को 15 मार्च को स्पार्टन्स एफसी के खिलाफ उतरना था. बाला ने क्लब के लिए अपना आखिरी मैच हैमिल्टन डब्ल्यूएफसी के खिलाफ खेला था.

बाला के एजेंट अनुज किचुलू ने कहा,"क्लब उनकी देखभाल कर रहा है और उनके माता-पिताओं को भी जानकारी दे दी गई है इसलिए वह घबराए हुए नहीं हैं."

बाला ने जनवरी में रेंजर्स फुटबॉल क्लब के साथ करार किया था. उनका ये करार 18 महीनों का हो जो नवंबर में रैंजर्स के साथ ट्रायल्स के बाद लिया गया था. वो रैंजर्स की पहली एशियाई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details