दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

La Liga: एटलेटिको मैड्रिड ने सेविला को हराया - Granada CF

सेविला पर जीत के लिए एटलेटिको मैड्रिड के एंजेल कोरिया और साउल निगुएज ने गोल किए. इस जीत के बाद एटलेटिको मैड्रिड 16 मैचों में 41 अंकों के साथ टॉप पर है.

एटलेटिको मैड्रिड
एटलेटिको मैड्रिड

By

Published : Jan 13, 2021, 4:49 PM IST

मैड्रिड: एटलेटिको मैड्रिड ने सेविला को 2-0 से हराकर स्पेनिश लीग ला लीगा में अपनी बढ़त मजबूत कर ली है.

मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में एटलेटिको मैड्रिड के लिए एंजेल कोरिया ने 17वें और साउल निगुएज ने 76वें मिनट में गोल किया. टीम की यह लगातार पांचवीं जीत है. निगुएज का सीजन का यह पहला गोल है.

कतर में होने वाला विश्व कप-2022 हर लिहाज से शानदार होगा : रोबी फॉलर

इस जीत के बाद एटलेटिको मैड्रिड 16 मैचों में 41 अंकों के साथ टॉप पर है. उसके दूसरे स्थान पर काबिज रियाल मैड्रिड से चार अंक अधिक है और उसे दो मैच और खेलने हैं.

लीग के एक अन्य मैच में ग्रेनाडा ने ओसासुना को 2-0 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details