मैड्रिड: एटलेटिको मैड्रिड ने सेविला को 2-0 से हराकर स्पेनिश लीग ला लीगा में अपनी बढ़त मजबूत कर ली है.
मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में एटलेटिको मैड्रिड के लिए एंजेल कोरिया ने 17वें और साउल निगुएज ने 76वें मिनट में गोल किया. टीम की यह लगातार पांचवीं जीत है. निगुएज का सीजन का यह पहला गोल है.