दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL-6 : मुंबई को उसी के घर में हराकर टॉप पर पहुंचा एटीके - FOOTBALL NEWS

इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन के मैच में एटीके एफसी ने मुम्बई सिटी एफसी को 2-0 हराकर अंकतालिका में पहले स्थान पर जगह बना ली है.

ISL
ISL

By

Published : Jan 4, 2020, 11:01 PM IST

मुंबई:दो बार की चैम्पियन एटीके एफसी ने शनिवार को मुम्बई फुटबॉल एरेना में मेजबान मुम्बई सिटी एफसी को 2-0 से हराते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.

एटीके के लिए कप्तान प्रणॉय हल्धर ने 29वें और माइकल सूसाइराज ने 43वें मिनट में गोल किए. दोनों टीमों का ये 11वां मैच था. एटीके छह जीत, तीन ड्रॉ और दो हार से 21 अंक लेकर 10 टीमों की तालिका में पहले स्थान पर चली गई है. एफसी गोवा के भी 21 अंक हैं लेकिन एटीके बेहतर गोल अंतर के कारण टॉप पर पहुंच गई है.

बीते छह मैचों से अजेय चल रही मुम्बई की टीम चार जीत, चार ड्रॉ और तीन हार से 16 अंक लेकर चौथे स्थान पर ही कायम है. इन दोनों के बीच इस सीजन का ये दूसरा मुकाबला था. एटीके ने अपने घर में मुम्बई को 2-2 से बराबरी पर रोका था.

पहला हाफ पूरी तरह एटीके के नाम रहा. कप्तान हल्धर और उनके स्थानापन्न के तौर पर मैदान पर आए सूसाइराज द्वारा किए गए गोलों की मदद से दो बार के चैम्पियन ने दूसरे हाफ में जाने से पहले ही 2-0 की बढ़त हासिल कर ली.

लगातार छह मैचों से अजेय चल रही मुम्बई की टीम ने भी कुछ अच्छे प्रयास किए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. मुम्बई का फॉरवर्ड लाइन अच्छा कर रहा था लेकिन कप्तान अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाले डिफेंस के कारण वे मार खा गई.

मैच के दौरान एटीके एफसी और मुम्बई सिटी के खिलाड़ी
मुम्बई ने पांचवें मिनट में एक अच्छा मूव बनाया था लेकिन एटीके के गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य ने उसे नाकाम कर दिया. मोहम्मद लार्बी ने आठवें मिनट में भी डिएगो कार्लोस के साथ एक मूव बनाया लेकिन लार्बी का प्रयास पोस्ट के करीब से गुजर गया.नौवें मिनट में मुम्बई के मोदू सोगू के पास गोल करने का शानदार मौका था लेकिन वे चूक गए. वे राइट फ्लैंक से अमीन चेरमीती के क्रास पर समय रहते प्रतिक्रिया नहीं कर सके.

ये भी पढ़े- रियल मेड्रिड को कोच ने कहा- 2020 में उनका मुख्य लक्ष्य टीम में सुधार करना है

मुम्बई की तरफ से लगातार हो रहे हमलों से परेशान एटीके ने अग्रेसिव खेल दिखाने का फैसला किया और 29वें मिनट में उसे अंतत: सफलता मिल ही गई. कप्तान हल्धर ने डेविड विलियम्स की मदद से गोल करते हुए मेहमान टीम को 1-0 से आगे कर दिया.

मैच के दौरान एटीके एफसी और मुम्बई सिटी के खिलाड़ी
55वें मिनट में मुम्बई के लिए रेनियर फर्नाडिस ने अच्छा मूव बनाया लेकिन उनका प्रयास ब्लॉक कर दिया गया. 62वें मिनट में एटीके के विलियम्स को चोट लगी और वे मैदान से बाहर जाने को मजबूर हुए. जॉबी जस्टिन ने उनकी जगह ली. पहले हाफ की तुलना में हालांकि मुम्बई का बॉल पजेशन बेहतर हुआ लेकिन उसे सफलता मिलती नहीं दिख रही थी.इसी तरह 82वें और 83वें मिनट में भी मुम्बई के शानदार प्रयास बेकार चले गए. 91वें मिनट में मोदू सोगू मुम्बई के लिए गोल करने के काफी करीब थे लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उनका हेडर क्रासबार के ऊपर से निकल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details