मुंबई:दो बार की चैम्पियन एटीके एफसी ने शनिवार को मुम्बई फुटबॉल एरेना में मेजबान मुम्बई सिटी एफसी को 2-0 से हराते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.
एटीके के लिए कप्तान प्रणॉय हल्धर ने 29वें और माइकल सूसाइराज ने 43वें मिनट में गोल किए. दोनों टीमों का ये 11वां मैच था. एटीके छह जीत, तीन ड्रॉ और दो हार से 21 अंक लेकर 10 टीमों की तालिका में पहले स्थान पर चली गई है. एफसी गोवा के भी 21 अंक हैं लेकिन एटीके बेहतर गोल अंतर के कारण टॉप पर पहुंच गई है.
बीते छह मैचों से अजेय चल रही मुम्बई की टीम चार जीत, चार ड्रॉ और तीन हार से 16 अंक लेकर चौथे स्थान पर ही कायम है. इन दोनों के बीच इस सीजन का ये दूसरा मुकाबला था. एटीके ने अपने घर में मुम्बई को 2-2 से बराबरी पर रोका था.
पहला हाफ पूरी तरह एटीके के नाम रहा. कप्तान हल्धर और उनके स्थानापन्न के तौर पर मैदान पर आए सूसाइराज द्वारा किए गए गोलों की मदद से दो बार के चैम्पियन ने दूसरे हाफ में जाने से पहले ही 2-0 की बढ़त हासिल कर ली.
लगातार छह मैचों से अजेय चल रही मुम्बई की टीम ने भी कुछ अच्छे प्रयास किए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. मुम्बई का फॉरवर्ड लाइन अच्छा कर रहा था लेकिन कप्तान अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाले डिफेंस के कारण वे मार खा गई.
ISL-6 : मुंबई को उसी के घर में हराकर टॉप पर पहुंचा एटीके - FOOTBALL NEWS
इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन के मैच में एटीके एफसी ने मुम्बई सिटी एफसी को 2-0 हराकर अंकतालिका में पहले स्थान पर जगह बना ली है.
ISL
ये भी पढ़े- रियल मेड्रिड को कोच ने कहा- 2020 में उनका मुख्य लक्ष्य टीम में सुधार करना है
मुम्बई की तरफ से लगातार हो रहे हमलों से परेशान एटीके ने अग्रेसिव खेल दिखाने का फैसला किया और 29वें मिनट में उसे अंतत: सफलता मिल ही गई. कप्तान हल्धर ने डेविड विलियम्स की मदद से गोल करते हुए मेहमान टीम को 1-0 से आगे कर दिया.