दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL-6 : गोवा को 2-0 से हराकर टॉप पर पहुंचा एटीके - आईएसएल

इंडियन सुपर लीग के मैच में एटीके एफसी ने एफसी गोवा 2-0 से हरा दिया है. एटीके के लिए प्रीतम कोटाल ने 47वें मिनट में गोल किया जबकि जयेश राणे ने 88वें मिनट में गोल दागा.

ISL
ISL

By

Published : Jan 18, 2020, 10:15 PM IST

कोलकाता: एफसी गोवा को अपने घर में शनिवार को 2-0 से हराकर दो बार की चैम्पियन एटीके एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है.

सॉल्ट लेक स्टेडियम में करीब 25 हजार दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस मैच में एटीके के लिए प्रीतम कोटाल ने 47वें मिनट में गोल किया जबकि जयेश राणे ने 88वें मिनट में दूसरा गोल कर अपनी टीम की सातवीं जीत पक्की कर दी. एटीके के 13 मैचों से 24 अंक हो गए हैं. गोवा के भी इतने ही अंक हैं लेकिन गोल अंतर के लिहाज से एटीके आगे है.

टॉप-4 में शामिल इन दो टीमों के बीच का ये मुकाबला हाफटाइम तक गोलरहित बराबरी पर रहा. दोनों टीमों ने अपना पूरा दमखम झोंका लेकिन गोल करने का मौका किसी को नहीं मिल सका. बॉक्स के अंदर कई शॉट्स लिए गए लेकिन इनमें से अधिकांश टारगेट से दूर रहे.

मैच के दौरान एटीके और गोवा एफसी के खिलाड़ी
पहला हमला दूसरे मिनट में एटीके की ओर से हुआ लेकिन जेवियर हर्नादेज अपने शॉट पर नियंत्रण नहीं कर सके और गेंद पोस्ट के काफी दूर से निकल गई. इसके बाद छठे मिनट में गोवा के लिए मानवीर ने एक मूव बनाया लेकिन उनका शॉट भी पोस्ट के दूर से निकल गया.आठवें मिनट में माइकल सूसाइराज ने एटीके लिए मूव बनाया और बॉक्स के अंदर रॉय कृष्णा को एक पास देना चाहा लेकिन गेंद रॉय के काफी दूर से निकल गई. इसी तरह 10वें मिनट में कृष्णा ने प्रबीर दास के साथ मिलकर एक अच्छा मूव बनाया था लेकिन गोवा के गोलकीपर मोहम्मद नवाज ने उसे नकार दिया.
प्रीतम कोटाल
12वें मिनट में गोवा के स्ट्राइकर फेरान कोरोमिनास गेंद लेकर बॉक्स में घुसे लेकिन सुमित राठी ने उन्हें गिरा दिया. इस पर गोवा ने पेनाल्टी मांगा लेकिन रेफरी ने उसे नकार दिया. एटीके के लिए 25वें मिनट में हर्नादेज ने एक अच्छा मूव बनाया लेकिन उनके प्रयास को जॉबी जस्टिन अंतिम रूप नहीं दे सके.

ये भी पढ़े- FSDL ने किया ऐलान, अगस्त 2020 से शुरू होगी ISL चिल्ड्रेंस लीग

अगले 20 मिनट तक दोनों टीमों ने एक दूसरे के डी को भेदने का भरपूर प्रयास किया और इस क्रम में वे सफल भी रहीं लेकिन गोल किसी की किस्मत में नहीं था और इसी तरह ये हाफ 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ.

मेजबान टीम ने हालांकि दूसरे हाफ की शुरुआत में ही गोल करते हुए लीड ले ली. उसके लिए ये गोल प्रीतम कोटाल ने किया. इस शानदार सेट पीस गोल में रॉय कृष्णा की भी भागीदारी रही. कृष्णा द्वारा बॉक्स के अंदर बाइलाइन के पास से मिले एक पास पर कोटाल ने ऊंचा उठते हुए हेडर के जरिए गोल किया.

टीम एटीके
एटीके ने इसके बाद 51वें और 53वें मिनट में भी अच्छे मूव बनाए लेकिन वे सफल नहीं हो सके. 56वें मिनट में गोवा के मोउतोर्दा फाल को पीला कार्ड मिला. 58वें मिनट में कप्तान मंडार राव देसाई ने गोवा के लिए एक अच्छा सेव किया.68वें मिनट में गोवा को बराबरी का गोल करने का शानदार मौका मिला था लेकिन सिमिनलेन डोंगेल ये मौका चूक गए. डोंगेल को हुगो बोउमोस से मिले पास पर सिर्फ गोलकीपर अरिंदम को छकाना था लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके. गोवा ने इसी तरह का एक मौका 76वें मिनट में भी गंवाया.
टीम एटीके एफसी
राणे ने हालांकि छह मिनट बाद अपनी गलती की भरपाई करते हुए एटीके को 2-0 से आगे कर दिया. राणे ने बॉक्स में लॉब्ड किए गेंद को अपने कब्जे में लिया और फिर कलाबाजी करते हुए डिफेंडरों को छकाया और गेंद को गोलपोस्ट में डालकर अपनी टीम के लिए तीन अंक सुनिश्चित कर दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details