दिल्ली

delhi

अर्जेंटीना फुटबॉल संघ खिलाड़ियों का अनुबंध बढ़ाने पर सहमत

By

Published : May 15, 2020, 3:55 PM IST

एएफए ने एक बयान में कहा, 'कोविड-19 महामारी के कारण पूरी दुनिया जिस असाधारण स्थिति से गुजर रही है, उसे देखते हुए अर्जेंटीना फुटबॉल संघ ने एफएए के साथ एक एक करार पर हस्ताक्षर किया है.'

AFA
AFA

ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना फुटबॉल संघ (AFA) और अर्जेंटीना खिलाड़ी संघ खिलाड़ियों का अनुबंध बढ़ाने के लिए क्लब को अपनी मंजूरी देने पर सहमत हो गए हैं.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस फैसले से करीब 2000 खिलाड़ियों को फायदा होगा, जिनका करार जून में खत्म होने वाला है.

एएफए ने एक बयान में कहा, "कोविड-19 महामारी के कारण पूरी दुनिया जिस असाधारण स्थिति से गुजर रही है, उसे देखते हुए अर्जेंटीना फुटबॉल संघ ने एफएए के साथ एक एक करार पर हस्ताक्षर किया है, जोकि क्लबों को छह महीने के लिए अपने खिलाड़ियों के अनुबंध में विस्तार करने की संभावना प्रदान करता है."

फाइल फोटो

अर्जेंटीना फुटबॉल मार्च के मध्य से ही स्थगित है और एएफए ने 2019-20 के बाकी बचे सीजन को रद कर दिया था.

इससे ऐसे संकेत मिले थे कि प्रतियोगिता दोबारा शुरू नहीं होगी. एएफए ने साथ ही कहा था कि 2022 तक किसी भी टीम का रेलिगेशन नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details