दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AIFF ने पांच आई लीग क्लबों पर 10-10 लाख रूपये का जुर्माना लगाया - चर्चिल ब्रदर्स

सुपर कप का बहिष्कार करने को लेकर एआईएफएफ ने पांच आई लीग क्लबों पर 10-10 लाख और ईस्ट बंगाल पर पांच लाख रूपये का जुर्माना लगाया है.

AIFF

By

Published : May 17, 2019, 12:47 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासनात्मक समिति ने पांच आई लीग क्लबों पर 10-10 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है जबकि ईस्ट बंगाल को मार्च-अप्रैल में सुपर कप से नाम बाहर लेने के लिए पांच लाख रूपये देने को कहा गया.

इन पांच क्लबों में पूर्व चैंपियन ऐजल एफसी और मिनरवा पंजाब एफसी के अलावा चर्चिल ब्रदर्स, गोकुलम केरला एफसी और नेरोका एफसी अन्य क्लब हैं जिन पर 10-10 लाख रूपये का जुर्माना ठोका गया.

सुपर कप ट्रॉफी

समिति ने मोहन बागान के खिलाफ कोई फैसला नहीं दिया और इस मामले को मध्यस्थता के लिए भेजा गया क्योंकि कोलकाता की टीम ने भागीदारी के लिए हस्ताक्षर नहीं किये थे.

आई लीग और आईएसएल टीमों के बीच आयोजित प्रीमियर नॉकऑउट क्लब टूर्नामेंट का ये सत्र काफी खराब रहा जिसमें सात क्लबों -मिनरवा पंजाब एफसी, ईस्ट बंगाल, मोहन बागान, चर्चिल ब्रदर्स, नेरोका एफसी, गोकुलम केरला एफसी और ऐजल एफसी- ने टूर्नामेंट का बहिष्कार करने का फैसला किया.

सुपर कप 2019 की विजेता एफसी गोवा

छह पेज के फैसले में लिखा गया,"समिति ने इस तरह ऐजल एफसी, चर्चिल ब्रदर्स, गोकुलम केरला एफसी, मिनरवा पंजाब एफसी और नेरोका एफसी पर 10-10 लाख का जुर्माना लगाया जिसका इस्तेमाल जमीनीं स्तर पर फुटबॉल के विकास और देश में युवा फुटबॉल के बढ़ावे के लिए इस्तेमाल किया जाएगा जो उचित पारदर्शी तरीके से होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details