मैड्रिड:एनबीए के एक खिलाड़ी के कोरोनावायरस की चपेट में आने के बाद रियाल मैड्रिड ने ये फैसला किया है कि वो अपनी सीनियर टीम को अलग रखेंगे और कोई मैच नहीं खेलेंगे. रियान मैड्रिड के इस फैसले के बाद ला लीगा की ओर से ये घोषणा की गई कि वायरस के खतरे को देखते हुए स्पेन की दो शीर्ष डिवीजन लीग को कम से कम दो हफ्ते तक स्थगित किया जायेगा.
कोरोनावायरस का खतरा इस वक्त पूरी तरह से स्पोर्ट्स इवेंट्स पर अपना असर डाल चुकी है जिसके चलते सिर्फ ला लीगा ही नहीं बल्कि आईएसएल के फाइनल मैच पर भी असर पड़ा है. दो बार की चैंपियन एटीके और चेन्नइयन एफसी के बीच खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग का फाइनल मैच दर्शकों के बिना ही बंद दरवाजों के बीच खेला जाएगा.
ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि खेल मंत्रालय ने सभी राष्ट्रीय महासंघों को सलाह दी है कि कोरोनोवायरस के खतरों के बीच देश में अगर किसी भी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है तो, उसे बंद दरवाजों के बीच आयोजित किया जाना चाहिए.