दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एनबीए के बाद ला लीगा भी हुई स्थगित

रियान मैड्रिड के फैसले के बाद ला लीगा की ओर से ये घोषणा की गई कि वायरस के खतरे को देखते हुए स्पेन की दो शीर्ष डिवीजन लीग को कम से कम दो हफ्ते तक स्थगित किया जायेगा.

la liga
la liga

By

Published : Mar 12, 2020, 10:53 PM IST

मैड्रिड:एनबीए के एक खिलाड़ी के कोरोनावायरस की चपेट में आने के बाद रियाल मैड्रिड ने ये फैसला किया है कि वो अपनी सीनियर टीम को अलग रखेंगे और कोई मैच नहीं खेलेंगे. रियान मैड्रिड के इस फैसले के बाद ला लीगा की ओर से ये घोषणा की गई कि वायरस के खतरे को देखते हुए स्पेन की दो शीर्ष डिवीजन लीग को कम से कम दो हफ्ते तक स्थगित किया जायेगा.

रियाल मैड्रिड की टीम

कोरोनावायरस का खतरा इस वक्त पूरी तरह से स्पोर्ट्स इवेंट्स पर अपना असर डाल चुकी है जिसके चलते सिर्फ ला लीगा ही नहीं बल्कि आईएसएल के फाइनल मैच पर भी असर पड़ा है. दो बार की चैंपियन एटीके और चेन्नइयन एफसी के बीच खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग का फाइनल मैच दर्शकों के बिना ही बंद दरवाजों के बीच खेला जाएगा.

ला लीग लोगो

ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि खेल मंत्रालय ने सभी राष्ट्रीय महासंघों को सलाह दी है कि कोरोनोवायरस के खतरों के बीच देश में अगर किसी भी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है तो, उसे बंद दरवाजों के बीच आयोजित किया जाना चाहिए.

फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने एक बयान जारी कर कहा कि कोरोनावायरस के खतरों को रोकने के लिए आईएसएल के छठे सीजन का फाइनल मैच दर्शकों के बिना ही बंद दरवाजों के बीच आयोजित करने का फैसला किया गया है.

स्थगित हुए टूर्नामेंट्स

एफएसडीएल ने आगे कहा कि जिन लोगों ने फाइनल मैच के टिकटें खरीदी है, उनके टिकटों के पैसे वापस करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी और इस बारे में जल्द ही एक घोषणा की जाएगी.

लियोनल मेसी

एटीके एफसी मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को हराते हुए तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है. उसका सामना एक अन्य दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी से होगा. चेन्नइयन ने सेमीफाइनल में एफसी गोवा को 6-5 के एग्रीगेट स्कोर के साथ हराते हुए फाइनल में जगह बनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details