दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एसी मिलान फुटबॉल क्लब ने अपने मुख्य कोच को किया बर्खास्त - मार्को गियामपाओलो

खराब प्रदर्शन के कारण इटली के क्लब एसी मिलान ने अपने मुख्य कोच मार्को गियामपाओलो को बर्खास्त कर दिया है.

SACKED

By

Published : Oct 9, 2019, 3:59 PM IST

मिलान :इटली के क्लब एसी मिलान ने 2019-20 सीजन की खराब शुरुआत के कारण अपने मुख्य कोच मार्को गियामपाओलो को बर्खास्त कर दिया है.

52 वर्षीय गियामपाओलो को मिलान ने जून में अपना कोच बनाया था. पूर्व कोच गेनारो गाटाउसो के हटने के बाद गियामपाओलो ने अपना पद संभाला था.

एसी मिलान फुटबॉल क्लब टीम

इस सीजन मिलान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है और उसने अभी तक सात मैचों में केवल तीन जीत ही दर्ज की है। मिलान फिलहाल, तालिका में 13वें पायदान पर काबिज है. रेलिगेशन जोन में मौजूद टीम से मिलान के केवल तीन अंक ज्यादा हैं.

ये भी पढ़े- यूरो-2020 क्वालीफायर: नस्लभेदी टिप्पणी पर मैदान छोड़ देगी इंग्लैंड फुटबॉल टीम

मिलान ने एक बयान में कहा, "मार्को ने जो काम किया उसके लिए क्लब उनका शुक्रगुजार है और उनके भविष्य में उनके सफल पेशेवर करियर की कामना करता है."

कयास लगाए जा रहे हैं कि इंटर मिलान के पूर्व कोच स्टेफनो पियोली को एसी मिलान का अगला मुख्य कोच बनाया जा सकता है.

मिलान ने शनिवार को हुए मैच में जेनोआ को 2-1 से मात दी थी, लेनिक उससे पहले टीम को लगातार तीन हार झेलनी पड़ी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details