दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Yuzvendra Chahal Created Sensation : युजवेंद्र चहल का कारनामा, जानिए क्या किया? - इंदौर

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. उन्हें टीम का सबसे नॉटी बॉय माना जाता है. वो अक्सर ऐसी हरकतें करते रहते हैं जिनके कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों के हंसी के फुव्वारे छूटते रहते हैं.

युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर फैलाई सनसनी
युजवेंद्र चहल

By

Published : Jan 23, 2023, 9:35 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंच गई है. भारत मंगलवार को तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1 : 30 बजे खेलेगा. भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाए हुए है. आखिरा वनडे के बाद दोनों टीमें तीन टी20 मैच खेलेंगी. पहला टी20 रांची में 27 जनवरी को खेला जाएगा.

रायपुर से निकलते समय चहल ने शेयर की 'महिला' की फोटो
भारत ने 21 जनवरी को खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया था. जीतने के बाद भारतीय टीम तीसरा वनडे मुकाबला खेलने के लिए इंदौर (Indore) रवाना हो गई है. इंदौर जाते समय टीम के एक खिलाड़ी की हैरान करने वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली गई. ये तस्वीर भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. यूजी ने तस्वीर पोस्ट कर लिखा ट्रैवल पार्टनर.

चौंक गए फैंस
यूजी की नई ट्रैवल पार्टनर देखकर फैंस चौंक गए. फैंस ने जल्द ही ये पता लगा लिया कि तस्वीर टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव की है. कुलदीप व यूजी दोनों पक्के दोस्त हैं. रविवार को चहल ने सोशल मीडिया पर फिल्टर यूज कर कुलदीप को एक महिला में बदल दिया. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की ये फोटो देख सब हैरान रह गए. जिन्होंने तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी वो इस महिला के बारे में जानने के लिए बेचैन थे.

इसे भी पढ़ें- IND vs NZ 3rd ODI : क्या भारत करेगा न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप, होल्कर स्टेडियम में कभी नहीं हारा वनडे मैच

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीती 7वीं सीरीज
भारत ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हराकर घर में 7वीं सीरीज जीती है. भारतीय टीम आखिरी वनडे मैच जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची, दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ और तीसरा मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details