नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज और 2011 की विश्व कप विजेता टीम के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह का आज जन्मदिन है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनके जन्मदिन पर उनकी उपलब्धियों को याद करते हुए उनको जन्मदिन की बधाई दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनके 402 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 11,778 रन बनाने के साथ-साथ 17 की पारी खेलने और 148 इंटरनेशनल विकेट लेने की बधाई दी है. इसके साथ ही साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2007 की आईसीसी T-20वर्ल्ड चैंपियनशिप और 2011 के आईसीसी वर्ल्ड कप विजेता टीम में शामिल होने वाले युवराज सिंह एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह आक्रामक शॉट लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें कि युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर, 1981 को पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह के घर हुआ था. अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के साथ साथ उपयोगी स्पिन गेंदबाज़ी और ज़बरदस्त फील्डिंग के लिए दुनिया के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों में गिने जाते रहे हैं.
बताया जाता है कि उनके पिता ने बहुत कम उम्र में ही उन्हें क्रिकेट के लिए तैयार करने का मन बनाया था. इसके लिए उनको प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया था. 13 साल की उम्र में उन्होंने पंजाब की अंडर-16 टीम में और फिर अंडर-19 टीम में प्रवेश करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था. साल 1997 में युवराज ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत की और उसके बाद एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते चले गए.
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में युवराज सिंह सबसे पहले वह तब लाइमलाइट में आये जब भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 55 गेंदों में 89 रन ठोके. वह 2000 में अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य के रूप में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार भी जीता था. इसके बाद ही उनको 2000 में उन्हें भारतीय टीम में शामिल होने का मौका मिला.