रोसीयू : भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा कि उनका सफर काफी लंबा और कठिन रहा और पदार्पण टेस्ट में 'प्लेयर आफ द मैच' का पुरस्कार जीतना भविष्य में कामयाबियों की कई कहानियों की शुरूआत भर है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जायसवाल ने 171 रन बनाये और कप्तान रोहित शर्मा के साथ 229 रन की साझेदारी की. पदार्पण टेस्ट में 150 से अधिक रन बनाने वाले वह तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनकी पारी की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में एक पारी और 141 रन से हराया.
बीसीसीआई ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक छोटा वीडियो डाला जिसमें 21 वर्ष के जायसवाल 'प्लेयर आफ द मैच' पुरस्कार जीतने के बाद होटल के कमरे में लौट रहे हैं. जायसवाल ने सीढियां चढते हुए कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है कि पहले ही टेस्ट में प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार मिला. यह बहुत लंबा सफर था और मैं बहुत खुश हूं'.
उन्होंने कहा, 'देखते हैं कि भविष्य में क्या है. यह मेरे अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरूआत ही है. ईश्वर से प्रार्थना है कि इसी तरह खेलता रहूं और टीम के लिये योगदान देता रहूं'. उन्होंने आगे कहा, 'सभी को धन्यवाद. यह मेरे लिये यादगार पल है'.