दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC : भारत की टीम का एलान, 15 सदस्यीय दल में उमेश को जगह; शार्दुल, मयंक, वाशिंगटन बाहर - ब्रिस्बेन टेस्ट

भारत ने शुक्रवार से न्यूजीलैंड के साथ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के लिए मंगलवार को अपनी टीम की घोषणा कर दी. यह मैच 18 जून से साउथम्पटन में खेला जाएगा.

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप

By

Published : Jun 15, 2021, 8:31 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 8:49 PM IST

साउथम्पटन : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट (Brisbane Test)में भारतीय जीत के नायकों में से एक शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur )की जगह अनुभवी उमेश यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (world test championship) के फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उमेश, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और हनुमा विहारी चोटिल हो गये थे. आईसीसी के टीम प्रोटोकॉल के अनुसार विराट कोहली की अगुवाई में घोषित टीम में इन तीनों ने वापसी की है.

शारदुल के अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंतिम 11 में शामिल रहे मयंक अग्रवाल और वाशिंगटन सुंदर को भी 15 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के नायक अक्षर पटेल भी इसमें जगह बनाने से चूक गए.

अंतिम टीम में जगह बनाने से चूकने वाले अन्य बड़े खिलाड़ी अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल हैं. राहुल अभ्यास मैच के दौरान विराट कोहली की विरोधी टीम के कप्तान थे.

राहुल उस मैच में अच्छी लय में दिखे थे लेकिन उनकी नजरअंदाजगी से यह पता चलता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के शुरूआत के समय जो पहली पसंद के खिलाड़ी थे वे फिर से टीम में आ गये है.

कोहली के पदभार संभालने के बाद से भारतीय टीम प्रबंधन की यह नीति रही है कि रिजर्व खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के बाद भी टीम में पहली पसंद के खिलाड़ियों को मौका मिले. दूसरे खिलाड़ियों को मौका तभी मिलता है जब कोई वरिष्ठ खिलाड़ी चोटिल हो जाता है.

यह भी पढ़ें-VIDEO: क्रिश्चिन एरिक्सन ने फैंस के लिए अस्पताल से दिया पहला सार्वजनिक संदेश

इस वजह से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में अर्धशतक लगाने और सात विकेट चटकाने के बाद भी शारदुल की जगह उमेश को तरजीह दी गयी.

रविचंद्रन अश्विन टीम में इकलौते विशेषज्ञ ऑफ स्पिनर हैं और रविंद्र जडेजा की वापसी का मतलब है कि अक्षर पटेल के लिए कोई जगह नहीं थी.

राहुल और मयंक को तभी मौका मिलेगा जब टीम प्रबंधन रोहित और गिल को पर्याप्त मौके दे देगा.

रिद्धिमान साहा को आईसीसी के स्थानापन्न खिलाड़ी के नियम के कारण टीम में जगह मिली है क्योंकि विकेटकीपर के चोटिल होने पर उसकी जगह दूसरा विकेटकीपर ही उतर सकता है.

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान) शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), उमेश यादव, हनुमा विहारी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 15, 2021, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details