लंदन :भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लगातार दूसरे संस्करण के फाइनल में पहुंचने के बाद भी भारतीय टीम एक बार फिर से खिताब जीतने से दूर जाती दिख रही है. लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे मैच में 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम को फील्ड व टीवी के अंपायरों के गलत फैसले का शिकार होना पड़ा है.
कहा जा रहा है कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया काफी तेजी से रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में ले जा रही थी, लेकिन तभी अंपायरों के एक गलत फैसले से टीम को पहला बड़ा झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को केवल 18 रनों के स्कोर पर स्कॉट बौलेंड की गेंद पर कैमरन ग्रीन के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन की ओर लौटना पड़ा.
शुभमन गिल के कैच को पकड़ते ग्रीन कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के पहले खिलाड़ी के आउट होने पर एक नया विवाद शुरू हो गया, लोग तस्वीरों को साढा करते हुए अंपायरों के फैसले पर सवाल दागा और कहा कि तकनीकि का इस्तेमाल गलतियों से बचने के लिए होना चाहिए, विवाद बढ़ाने के लिए नहीं. अगर रिप्ले में अंपायरों को क्लीन कैच की स्थिति क्लीयर नहीं थी तो बेनिफिट ऑफ डाउट बल्लेबाज को मिलना चाहिए.
दरअसल, स्कॉट बौलेंड ने कैमरन ग्रीन के हाथों टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को कैच आउट दिए जाने के बाद कमेंटरी कर रही टीम के साथ साथ सोशल मीडिया में भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. इतना ही नही स्क्रीन पर आउट शो होने के बाद स्टेडियम में ही चीटिंग-चीटिंग के नारे लगने लगे. आउट का फैसला दिए जाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी नाराज दिखे.
आप देख सकते हैं कि सोशल मीडिया पर भी फैंस ने जमकर अपनी भड़ास निकाली है. तीसरे अंपायर के पास भेजे गए फैसले के बाद गेंद जमीन पर टच हुयी दिख रही है. लेकिन अंपायर ने आउट देकर बड़ी गलती की है. ट्विटर पर भारतीय टीम के सपोर्टर अपनी नाखुशी जाहिर करते हुए 'धोखाधड़ी' तक कह डाल रहे हैं.