लंदन :वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के शुरू होने में अब मात्र 6 दिन शेष हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (आईपीएल 2023) का समापन होने के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी लंदन पहुंचकर इस महामुकाबले के लिए कड़ी तैयारी में जुट गए हैं. 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के 'द ओवल' में खेले जाने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है. टीम इंडिया के लिए कंगारू टीम को हराना आसान नहीं है. भारत के लिए चिंता की बात यह भी है कि मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए ओवल में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी टीम में शामिल ही नहीं हैं.
टीम इंडिया के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल मौजूदा समय में 'द ओवल' में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं, लेकिन चोटिल होने के कारण दुर्भाग्यवश वो WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. राहुल ने ओवल में 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 62.25 के शानदार औसत के साथ कुल 249 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 149 रन रहा. इनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बाएं हाथ के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम आता है, जिन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में 44.50 के औसत से 293 रन बनाए हैं. पंत के नाम भी इस मैदान पर एक शतक दर्ज है. हालांकि ऋषभ पंत भी चोट के कारण इस महामुकाबले के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.