लंदन :ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने भी आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए दक्षिण लंदन में अपने यूनाइटेड किंगडम स्थित प्रशिक्षण केंद्र में अपनी तैयारी शुरू कर दी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 जून से द ओवल में WTC Final 2023 में भारत का सामना करेगी. एशेज के पहले भारत से मिलने वाली चुनौती के लिए पैट कमिंस की टीम ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. पैट कमिंस की टीम अपने पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार होकर लंदन पहुंची है और आज से खुद को वहां के माहौल में ढालने के लिए प्रैक्टिस भी शुरू कर रही है.
हालांकि, टीम प्रबंधन द ओवल मैदान पर भी कड़ी नजर रख रहा है, जहां उनका रिकॉर्ड खराब रहा है. इस मैदान पर वे अपने ग्रीष्मकालीन अभियान की शुरूआत करेंगे. कहा जा रहा है कि टीम अपना अभियान द ओवल के बजाय लॉर्डस में शुरू करना चाह रही थी.
लार्ड्स में फाइनल खेलना चाहते हैं कंगारू
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया है, "लेकिन यूनाइटेड किंगडम में 140 से अधिक वर्षों के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को देखें तो अगर यह फाइनल मैच लॉर्डस में खेला जाता तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेहतर होता. साथ ही उनके खिताब जीतने की संभावनाओं को और भी बल मिलता.
1884 के बाद से लॉर्डस में खेले गए 39 मैचों में, ऑस्ट्रेलिया ने 43.59 प्रतिशत की सफलता दर के साथ 17 जीत दर्ज की हैं. इसके विपरीत, द ओवल में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड इससे खराब रहा है. यहां खेले गए 38 में से केवल सात मैचों में टीम को जीत हासिल हुयी है, जो केवल 18.42 प्रतिशत कही जा रही है.