दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Wrestlers Protest : विश्व कप 1983 विजेता टीम पहलवानों के समर्थन में उतरी, जल्दबाजी में निर्णय न लेने का किया आग्रह

कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट विश्व कप 1983 विजेता टीम के खिलाड़ियों ने पहलवानों के धरना-प्रदर्शन का समर्थन किया है. विश्व कप विजेता टीम ने साझा बयान जारी करते हुए पहलवानों से जल्दबाजी में निर्णय न लेने का आग्रह किया है.

1983 World Cup winning team on wrestlers protest
1983 विश्व विजेता टीम और प्रदर्शनकारी पहलवान

By

Published : Jun 2, 2023, 4:57 PM IST

नई दिल्ली : प्रदर्शनकारी पहलवानों द्वारा अपने पदक गंगा में बहाने की आशंका से चिंतित 1983 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को उनसे आनन-फानन में फैसला नहीं लेने का अनुरोध करते हुए उम्मीद जताई कि उनकी शिकायतों का हल निकाला जायेगा. भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों में गिरफ्तार करने की मांग को लेकर भारत के शीर्ष पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया 30 मई को हरिद्वार गए थे लेकिन पदकों को गंगा में विसर्जित नहीं किया.

दिल्ली पुलिस ने 28 मई को प्रदर्शनकारी पहलवानों को कानून और व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में हिरासत में लिया था जब वे अनुमति के बिना नयी संसद की तरफ मार्च कर रहे थे.

प्रदर्शनकारी पहलवान

1983 विश्व कप विजेता टीम ने पीटीआई को जारी बयान में कहा, 'हम चैम्पियन पहलवानों के साथ बदसलूकी की तस्वीरें देखकर काफी व्यथित हैं. हमें इसकी काफी चिंता है कि वे मेहनत से जीते गए पदकों को गंगा में बहाने की सोच रहे हैं'. उन्होंने आगे लिखा, 'इन पदकों के पीछे बरसों के प्रयास, बलिदान, समर्पण और मेहनत शामिल है. वे उनका ही नहीं बल्कि देश का गौरव हैं. हम उनसे अनुरोध करते हैं कि इस मामले में आनन फानन में फैसला नहीं ले और हम उम्मीद करते हैं कि उनकी शिकायतें सुनी जायेंगी और उनका हल निकाला जायेगा. कानून को अपना काम करने दीजिये'.

विश्व कप 1983 विजेता टीम

कपिल देव की कप्तानी में विश्व कप 1983 जीतने वाली टीम में सुनील गावस्कर, मोहिदर अमरनाथ, के श्रीकांत, सैयद किरमानी, यशपाल शर्मा, मदन लाल, बलविंदर सिंह संधू, संदीप पाटिल, कीर्ति आजाद, रोजर बिन्नी और रवि शास्त्री शामिल थे. इस टीम ने फाइनल मैच में क्लाइव लॉयड की कप्तानी वाली मजबूत वेस्ट इंडीज टीम को हराकर 1983 का क्रिकेट विश्व कप अपने नाम किया था.

ये खबर भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details