नई दिल्ली : विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ में तीन टीमें दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स एंट्री करने में कामयाब हो गई हैं. इस लीग में मंगलवार 21 मार्च को होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. ब्रेबोर्न स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का 20वां मैच आज यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 7.30 बजे खेला जाएगा. 20 मार्च को दिल्ली कैपिट्ल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से मात दे दी थी. आज के इस मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स अपना कब्जा जमाने की पूरी कोशिश के साथ मैदान में उतरेगी. इसके साथ ही यूपी वॉरियर्स ने इससे पहले गुजरात जाइंट्स तीन विकेट से हराया था.
WPL में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने अबतक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 मैचों में जीत हासिल की है. इस लीग में मुंबई इंडियंस ने 7 मैच खेले हैं, उनमें से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा यूपी वॉरियर्स ने अबतक खेले गए 7 मैचों में से 4 मुकबले जीते हैं. इसी के साथ ये तीनों टीमों प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रही हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 7 मैचों में से केवल 2 ही मैच जीते हैं. इसके अलावा गुजरात जाइंट्स भी 8 मैचों में से केवल 2 मुकाबले ही जीत सकी. इसके चलते इन दोनों टीमों का सफर स्टेज लीग के मैचों के साथ खत्म हो गया है.