नई दिल्ली :भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच ड्रा होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने भले ही सीरीज को 1-0 से जीत लिया हो, लेकिन भारतीय टीम को 8 अंकों के नुकसान से तगड़ा झटका भी लगा है. भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा अंक तालिका में पहले स्थान से दूसरे स्थान पर खिसक गई है और पहले स्थान पर पाकिस्तान का कब्जा हो गया है.
दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन एक भी गेंद नहीं फेंके जाने की वजह से भारतीय टीम के जीत के मंसूबों पर पानी फिर गया और भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को जीतकर पूरे 12 अंक हासिल नहीं कर सकी, जिससे भारतीय टीम को केवल 4 अंक ही हासिल हो सका और उसका अंक तालिका में शत-प्रतिशत जीत का सपना पूरा नहीं हो सकाय टीम इंडिया के 16 अंक होने के बावजूद भी 66.67 परसेंटाइल होने की वजह से वह पाकिस्तान से नीचे आ गया है.
भारत-पाकिस्तान में टक्कर
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक केवल 6 टीमों ने टेस्ट मैच खेलने की शुरुआत की है. नई साइकिल में सर्वाधिक 4 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए हैं. जबकि भारत और वेस्टइंडीज में 2-2 टेस्ट मैच खेले हैं. भारतीय टीम ने इस दौरान एक टेस्ट मैच जीता है और एक टेस्ट मैच ड्रॉ होने की वजह से उसके कुल अंकों की संख्या 16 हो गई है, जबकि परसेंटाइल अंक 66.67 है. वहीं पाकिस्तान की टीम ने केवल एक टेस्ट मैच खेला है और दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है. एक जीत के साथ उसके 12 अंक हो गए हैं, जबकि उसके परसेंटाइल अंक 100 हैं, जिससे वह अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया है.